लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भाजपा संगठन और सरकार से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर आज शाम को दिल्ली में विशेष बैठक होगी. बैठक में केंद्र के बड़े नेताओं के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम और महामंत्री संगठन सुनील बंसल भी मौजूद रहेंगे. इस अति महत्वपूर्ण बैठक में संगठन और उत्तर प्रदेश से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है. नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी बातचीत हो सकती है. इसके अलावा विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में संभावित सुधारों को लेकर जो बातें की थीं, उन मुद्दों को भी बैठक में उठाया जा सकता है.
दिल्ली में शाम 6ः00 बजे होने वाली संगठन की अहम बैठक की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कर सकते हैं. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मंत्री बृजेश पाठक, महामंत्री संगठन सुनील बंसल और दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से जुड़े कुछ अन्य नेता मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंच चुके हैं और वे वहां आज राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और अन्य बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज लखनऊ पहुंचना था. लेकिन बदले हुए कार्यक्रम को देखते हुए गोरखपुर से सीधे नई दिल्ली पहुंच गए.