लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने उत्तर प्रदेश में महानगर जिला अध्यक्षों में बदलाव के निर्देश दिए हैं. उन्होंने संकेत दिए हैं प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी बहुत जल्द ही जिलों में अध्यक्षों में बदलाव कर देंगे. इसके अलावा महासंपर्क अभियान में आम लोगों के घर तक पहुंचने के लिए इस संपर्क अभियान को और मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए कहा गया है.
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष और एमएलए पंकज सिंह ने कहा की संगठन के कार्यक्रमो की समीक्षा राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष के पास पहले से है. आने वाले समय के कार्यक्रम के संचालक, सरकार की नीति और संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा हुई है. प्रदेश जनसंपर्क अभियान को लेकर कभी कोई नेगेटिव फीडबैक नहीं रहा है. 25 करोड़ जनता को सभी योजनाओं से जोड़ा गया है. संगठन के जो व्यक्ति हर घर तक नहीं पहुंच पाये इसीलिए कार्यक्रम को थोड़ा आगे बढ़ाया गया. आने वाले समय में बदलाव होंगे, संगठन में बदलाव समय-समय पर होते हैं. जहां जरूरी होगा वहां प्रदेश अध्यक्ष जल्दी जिला अध्यक्ष और बाकी जरूरत के हिसाब से बदलाव करेंगे. संगठन कार्य, प्रभाव संवाद और निरंतर चलते रहना यही 2024 का मूल मंत्र है जिस पर राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने बात की है.
बता दें, लोकसभा चुनाव के अभियान के ठीक 6 महीने पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष अपने दो दिन के दौरे पर शनिवार को लखनऊ पहुंच गए हैं. अपने दौरे का आगाज उन्होंने प्रदेश के सभी प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक के साथ किया है. इस बैठक का आगाज हो चुका है. इसके अलावा वह उन 14 लोकसभा सीटों के पदाधिकारियों से भी बातचीत करेंगे, जिसमें भारतीय जनता पार्टी हार चुकी है. बता दें लोकसभा चुनाव 2019 के कुल 16 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था. जिनमें से आजमगढ़ बलरामपुर की दो सीटें बाद में उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीती ली थीं.