लखनऊ : लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के आला नेताओं के लोकसभा क्षेत्रों में प्रवास अब शुरू हो जाएंगे. राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल के नेतृत्व में आयोजित बैठक में यह कार्यक्रम भाजपा प्रदेश मुख्ययाल में आयोजित बैठक में इसकी कार्ययोजना तय की गई है. प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लोकसभा क्षेत्रों में प्रवास करेंगे. शाम तक इस संबंध में कार्य योजना घोषित की जाएगी. भारतीय जनता पार्टी के अति महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कार्यालय में गुरुवार सुबह करीब 11:00 बजे शुरू हो गई है. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में जिन 16 सीटों पर भाजपा हारी थी उन सीटों पर जीत को लेकर मंथन होगा. इसके अलावा लोकसभा चुनाव को लेकर प्रवास कार्यक्रम भी तय किए जा रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व महामंत्री संगठन सुनील बंसल इस बैठक में मौजूद हैं. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री संगठन भी मौजूद हैं .भारतीय जनता पार्टी में एक बार फिर सुनील बंसल उत्तर प्रदेश की राजनीति में दखल देते हुए नजर आ रहे हैं. जिसको लेकर माना जा रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर उत्तर प्रदेश में बंसल की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है. फिलहाल हारी हुई सीटों को लेकर केंद्रीय मंत्रियों ने प्रत्येक सीट का दौरा कर लिया है. केंद्रीय मंत्रियों ने अपनी रिपोर्ट नेतृत्व और केंद्रीय संगठन को दे दी है. इसी रिपोर्ट के इनपुट के आधार पर सुनील बंसल जरूरी दिशानिर्देश उत्तर प्रदेश के संगठन में देंगे. जिसके आधार पर भारतीय जनता पार्टी इस बार मिशन 75 प्लस पर काम करेगी.