लखनऊ: यूपी भाजपा मुख्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित सभी प्रदेश पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. बैठक में आगामी कार्यक्रमों और जिला संगठन के होने वाले चुनाव को लेकर चर्चा होगी. प्रदेश के बीजेपी संगठन के सभी जिला चुनाव अधिकारी और जिला सह चुनाव अधिकारी बैठक में बुलाए गए हैं.
भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव के अंतर्गत जिला इकाइयों के चुनाव होने हैं और जिला अध्यक्षों का निर्वाचन कराया जाना है. इसी कड़ी में बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व ने आज बैठक बुलाई है. जिला संगठन के होने वाले चुनाव को लेकर पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल सभी चुनाव अधिकारी से चर्चा करेंगे और जिलाध्यक्षों के चुनाव में पूरी पारदर्शिता बरते जाने को लेकर दिशा-निर्देश जारी करेंगे.