लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. सरकार ने 5G नेटवर्क टेस्टिंग के नाम पर अफवाह फैलाने वालों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. यूपी के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने लिखित आदेश देते हुए अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है. इस बाबत प्रदेश के सभी एसपी को आदेश जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें:योगी सरकार में बीजेपी कार्यकर्ताओं का अपमानः सुरेंद्र सिंह
क्या कहा एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने लिखित आदेश जारी करते हुए कहा, सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप और फोन के माध्यम से अफवाह फैलाई जा रही है. अफवाह में 5G नेटवर्क की टेस्टिंग से रेडिएशन फैलने की बात कही जा रही है, जिससे लोगों की मृत्यु होने का दावा किया जा रहा है. कुछ पोस्ट में इटली में कोविड से मरे व्यक्तियों की पोस्टमार्टम के पश्चात रेडिएशन से मृत्यु होने की बात फैलायी जा रही है.
तुरंत कार्रवाई के आदेश
एडीजी ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 5G नेटवर्क की टेस्टिंग द्वारा उक्त सूचना के दृष्टिगत अभिसूचना तंत्र को सक्रिय रखें. साथ ही छोटी से छोटी सूचना पर फौरन प्रभावी कार्रवाई करें. सोशल मीडिया पर भी लगातार नज़र बनाए रखें.