लखनऊ: घरेलू हिंसा के मामलों को लेकर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने एक महत्त्वपूर्ण निर्णय पारित किया है. कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत दायर मामलों में अंतरिम आदेश, अंतिम आदेश और नोटिस जारी करने के लिए सम्बंधित मजिस्ट्रेट को घरेलू घटना की रिपोर्ट (डीआईआर) की आवश्यकता नहीं है. यह आदेश न्यायमूर्ति राजीव सिंह की एकल पीठ ने ममता की याचिका पर पारित किया है.
याचिका में कहा गया था कि याची ने निचली अदालत में घरेलू हिंसा अधिनियम की धारा 12 के तहत परिवाद दायर किया था. जिस पर अदालत ने संरक्षण अधिकारी से घरेलू घटना की रिपोर्ट तलब करने का निर्देश दिया और मामले में अगली तिथि नियत कर दी. अगली तिथि पर भी डीआईआर न आने पर निचली अदालत ने अंतरिम आदेश और प्रतिवादियों को नोटिस जारी किए बिना पुन: डीआईआर तलब की. इसमें याची की ओर से दलील दी गई है कि इस प्रकार से मामलों के निस्तारण में अनावश्यक विलंब हो रहा है.