उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हादसों को रोकने के लिए जरूरी है लिफ्ट एक्ट का लागू होना, मानसून सत्र में पंकज सिंह ने उठाया था मुद्दा - पंकज सिंह

बीते दिनों नोएडा में काम के दौरान लिफ्ट गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद नोएडा से विधायक पंकज सिंह ने विधानसभा के मानसून सत्र में लिफ्टों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कानून बनाने की बात की थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 2:46 PM IST

लखनऊ :पिछले सप्ताह नोएडा में हुए एक लिफ्ट हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे के साथ ही एक बार फिर लिफ्टों में सुरक्षा का मुद्दा चर्चा में है. यह हादसा ऐसे वक्त में हुआ है, जब सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और नोएडा से विधायक पंकज सिंह ने विधानसभा के मानसून सत्र में लिफ्टों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कानून बनाने की बात की थी. हालांकि इस मांग पर सरकार ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया है.

हादसों को रोकने के लिए जरूरी है लिफ्ट एक्ट का लागू होना


देश में शहरीकरण तेजी से बढ़ रहा है. यही कारण है कि प्रदेश के बड़े शहरों में भी हाईराइज बिल्डिंग का निर्माण तेज हो रहा है. इन बहुमंजिला इमारतों के लिए लिफ्ट एक बड़ी जरूरत बन गई हैं. हालांकि कई बार बिल्डर अथवा मेंटेनेंस रखने वाली समितियां सुरक्षा उपायों का पर्याप्त ध्यान नहीं रखती हैं और इस तरह के बड़े हादसे हो जाते हैं. भाजपा उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने पिछले दिनों विधानसभा में उठाया था और कहा था कि शहरवासियों की इस समस्या का समाधान लिफ्ट एक्ट लागू किए जाने के बाद हो जाएगा. पंकज सिंह ने कहा था कि 'शहरों में आवासीय भवनों, व्यावसायिक इमारतों, सरकारी संस्थाओं और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आदि में लिफ्ट खराब होने, दुर्घटनाग्रस्त होने सहित अन्य घटनाएं लगातार होती रहती हैं. ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण के लिए जरूरी है लिफ्ट एक्ट लागू किया जाए. प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष पंकज सिंह के सवाल पर शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया कि इस दिशा में सरकार जल्दी ही निर्णय करेगी.'



राजधानी लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा सहित प्रदेश के तमाम बड़े शहरों में अपार्टमेंट कल्चर खूब प्रचलित हो रहा है. समस्या यह है कि इन अपार्टमेंट्स में लिफ्ट को लेकर कोई नियम आदि नहीं होता है. इसीलिए लापरवाही बरतने वाले बच निकलते हैं. लिफ्ट एक्ट में लागू होने पर निर्माण अथवा रखरखाव कर्ता को इसके नियमित मेंटेनेंस के लिए बाध्य होना होता है. कई अपार्टमेंट्स में देखभाल के अभाव में लिफ्ट अपनी तय आयु के पहले ही खराब हो जाती हैं. कानूनन पंद्रह मीटर से ऊंची सभी इमारतों में लिफ्ट लगाना अनिवार्य होता है. इसी तरह से तीस मीटर या उससे अधिक ऊंचाई होने पर भवन में स्ट्रेचर लिफ्ट लगाना अनिवार्य किया गया है. लिफ्ट के रखरखाव के लिए भी समय निर्धारित होता है. यही नहीं सरकार द्वारा तय की गई नियामक संस्था की मंजूरी के बिना लिफ्ट लगाना गैरकानूनी माना जाता है. लिफ्ट में हुई किसी भी दुर्घटना को छिपाने के लिए दो साल तक की सजा भी हो सकती है. समय-समय पर नियामक संस्था के अधिकारी लिफ्ट की जांच करेंगे और उन्हें रोका नहीं जा सकता है. अब तक देश के ग्यारह राज्यों में यह व्यवस्था लागू है.

यह भी पढ़ें : Lift Accident In NCR: ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिरी, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

यह भी पढ़ें : भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने विधानसभा में उठाया लिफ्ट एक्ट का मुद्दा

विशेषज्ञ लिफ्ट हादसों के लिए कई कारणों को जिम्मेदार मानते हैं. उपरोक्त कारणों से इतर लिफ्ट के दरवाजे ठीक से न बंद होने अथवा सही से न खुलने के कारण ब्रेक डाउन हो सकता है, जिससे लिफ्ट हादसाग्रस्त हो सकती है. लिफ्टों के रखरखाव से लंबे वक्त से जुड़े विकास जायसवाल बताते हैं कि 'ज्यादातर हादसों के पीछे मेंटेनेंस में लापरवाही, नियमित रूप से निगरानी व्यवस्था का अभाव, अनावश्यक उपयोग जैसे कई कारण हो सकते हैं. सरकार को लिफ्ट एक्ट को अविलंब लागू करना चाहिए, जिससे लोगों की सुरक्षा हो और लिफ्ट अनावश्यक भय का कारण क्यों न बनें.'

यह भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट हादसे में अमरोहा के भी दो मजदूरों की गई जान, गांव में मातम

यह भी पढ़ें : Greater Noida Lift Accident: ग्रेटर नोएडा लिफ्ट हादसे में मृतकों की संख्या हुई 8, कंपनी के जीएम गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details