लखनऊ: अमीनाबाद में लॉकडाउन का असर पूरी तरह से दिख रहा है. इसकी वजह से दवा कारोबार में 60 फीसदी की गिरावट आई है. बीते दिनों अमीनाबाद क्षेत्र के दवा मार्केट में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इस क्षेत्र को हॉटस्पॉट बनाकर सील कर दिया गया था. हालात ये हैं कि दवा कारोबारी दुकानों के किराए और कर्मचारियों का वेतन तक नहीं दे पा रहे हैं.
उनका कहना है कि दवाओं की कीमत में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं की है. ऐसे में सरकार टैक्स और बिजली में कुछ छूट दे तो उन्हें राहत मिलेगी. राजधानी लखनऊ में करीब 850 थोक कारोबारी हैं. इसमें से करीब 650 कारोबारी अमीनाबाद बाजार के हैं. इनको सामान्य दिनों में रोजाना 25 करोड़ का कारोबार होता था, जो अब 8 से 10 करोड़ के बीच सिमट गया है.