लखनऊ : ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. उपभोक्ता के हाफ पैंट और हाफ टी शर्ट में बिजलीघर के परिसर में आने पर आपत्ति जताने वाले अधिशासी अभियंता की नाराजगी और मनाही पर खबर प्रकाशित और प्रसारित की. इसके बाद मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने उपभोक्ता के आउटफिट पर आपत्ति जताने वाले विवादित अधिशासी अभियंता को मुंशी पुलिया डिवीजन से हटकर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है. एक्सईएन का ट्रांसफर उपभोक्ता की ऊर्जा मंत्री से शिकायत और ईटीवी भारत की खबर के बाद कर दिया गया है.
उपभोक्ता आदेश श्रीवास्तव ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "एक्स" के जरिए उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री, उत्तर प्रदेश पाॅवर कॉरपोरेशन लिमिटेड और मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के हैंडल पर की. इसके बाद मीडिया को भी इसकी जानकारी दी. उपभोक्ता आदेश श्रीवास्तव की शिकायत यह थी कि कोई भी विभाग भला किसी उपभोक्ता को कैसे ड्रेस कोड में आने को कह सकता है. यह उसके अपने एम्पलाई पर लागू होता है, लेकिन मुंशी पुलिया के अधिशासी अभियंता जय सिंह ने ऐसा ही आदेश दे रखा है, जो बिल्कुल भी सही नहीं है.