लखनऊः केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में आज किसानों ने पूरे देश में भारत बंद का आह्वान किया है. राजधानी लखनऊ में भी भारत बंद का असर सुबह से ही दिखने लगा है. भारतीय किसान यूनियन ने राजधानी के 56 जगहों पर प्रदर्शन करने की बात कही है तो वहीं इस दिशा में पुलिस प्रशासन भी अपनी तैयारियों से इस बंद के असर को कम करने में जुटा हुआ है.
लखनऊ के अहिमामऊ क्षेत्र में दिखा भारत बंद का असर, नहीं खुली दुकाने
राजधानी लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन की तरफ से भारत बंद को सफल बनाए रखने के लिए 56 जगहों पर धरना प्रदर्शन करने ऐलान किया है. वहीं कृषि बिल के विरोध में भारत बंद का असर आज सुबह से ही दिखने लगा. राजधानी के गोसाईगंज और अहिमामऊ क्षेत्र में सुबह से खुलने वाली दुकानें अभी नहीं खुली तो वहीं सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.
गोसाईगंज और अहिमामऊ क्षेत्र में भारत बंद का असर सुबह से ही दिखने लगा. क्योंकि जो दुकानें सुबह से खुल जाती थी, लेकिन आज यह दुकानें अभी भी बंद है. वहीं रोजमर्रा की चीजों के लिए लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. भारत बंद का सबसे ज्यादा दूध और सब्जियों की आपूर्ति पर असर दिखाई दे रहा है.
जरूरी सामानों की आपूर्ति पर दिखा असर
किसानों का भारत बंद का असर राजधानी लखनऊ में जरूरी सामानों की आपूर्ति पर दिखने लगा है. सुबह दूध और सब्जी की आपूर्ति नहीं हुई है. अहिमामऊ के ग्रामीण इलाकों में सुबह खुलने वाली ज्यादातर दुकानें बंद हैं. वहीं दूध और सब्जी कि ज्यादातर आपूर्ति किसानों के हाथ में होती है, लेकिन आज वह इस आपूर्ति को बाधित कर बंद के असर को व्यापक बनाने में जुटे हैं.