लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन के खिलाफ विभिन्न संगठनों ने भारत बंद का आवाह्नन किया था. भारत बंद का असर राजधानी लखनऊ में भी दिखाई दिया. घंटाघर में धरने पर बैठी महिलाओं के समर्थन में पुराने लखनऊ की अधिकतर दुकानें बंद रही. वहीं अमीनाबाद इलाके के मौलवीगंज बाजार, बाजार खाला, हैदरगंज, बिल्लौचपुरा में दुकानें बंद कर दी गईं.
लखनऊ में दिखा भारत बंद का असर, NRC-CAA के खिलाफ बंद रही दुकानें - lucknow
NRC और CAA के खिलाफ भारत बंद का आवाह्नन किया गया था, जिसका असर लखनऊ में भी दिखाई दिया. व्यापारी वर्ग के तमाम संगठनों ने इस मौके पर लखनऊ में दुकानें बंद रखी.
लखनऊ में दिखा भारत बंद का असर.
NRC और CAA के खिलाफ दिखाई दिया बंदी का असर
- बुधवार के दिन राजधानी लखनऊ में NRC और CAA के खिलाफ बंदी का असर दिखाई दिया.
- व्यापारी वर्ग के तमाम संगठनों ने इस मौके पर लखनऊ में दुकानें बंद कर दी.
- व्यापारी वर्ग के लोगों का कहना है कि उन्होंने महिलाओं के समर्थन में बाजार बंद रखा है.
- उन्होंने NRC और CAA को खत्म करने की मांग की है.