उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ' जयकारों से गूंजा गोमती नदी का घाट - immersion of ganesh idolon

यूपी की राजधानी में बप्पा की आवभगत में भक्तों ने कोई कमी नहीं छोड़ी. वहीं भक्तों ने ढोल नगाड़े संग गणेश जी की मूर्ति को हाथ में लेकर झूमते नाचते गोमती नदी के घाट पर पहुंचे. वहां गणेश जी की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर उन्हें नदी में प्रवाहित किया गया.

गोमती नदी के घाट पर गणेश जी की प्रतिमा को भक्तों ने विसर्जित किया.

By

Published : Sep 7, 2019, 4:50 AM IST

लखनऊ: गणेश चतुर्थी के अवसर पर राजधानी के विभिन्न इलाकों में भगवान गणेश जी की प्रतिमा की शोभायात्रा निकाली जा रही है. इस अवसर पर भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. भक्त ढोल नगाड़े संग गणेश जी की मूर्ति को हाथ में लेकर झूमते नाचते दिखाई दे रहे हैं. गोमती नदी के घाट पर गणेश जी की विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई और उन्हें गोमती नदी में प्रवाहित किया गया.

भक्तों में दिखा भारी उत्साह.
'गणपति बप्पा मोरया', 'जय गणेश देवा', 'अगले बरस तू जल्दी आना' और 'मंगल मूर्ति मोरया' के जयकारों के साथ शुक्रवार को श्री गणेश शोभायात्रा निकाली गई. भगवान श्री गणेश की शोभायात्रा शहर के विभिन्न इलाकों से नाचते झूमते हुए गोमती नदी के घाट पहुंची. गोमती नदी के घाट पर गणपति के जयकारे की गूंज और अबीर गुलाल के साथ उनकी पूजा विधि विधान से की गई.

भक्तों में रहा काफी उत्साह

मूर्ति विसर्जन को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला. घाट पर सुबह से ही भक्तों का घाट पर आना-जाना लगा हुआ था. इस अवसर पर भक्तों ढोल नगाड़े के बीच नाचते झूमते और गुलाल अबीर उड़ाते हुए खुशियां मना रहे हैं. इस मौके पर पुरिया घाट पर किसी तरह की अनहोनी से बचने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details