उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के मदरसा टीचर्स के लिए आईमास ने शुरू की कोविड हेल्पलाइन - यूपी में कोरोना वायरस

इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एसोसिएशन ने मदरसा शिक्षकों की मदद के लिए कोविड हेल्पलाइन की शुरूआत की है. हेल्पलाइन के जरिए उन मदरसा टीचरों की मदद की जाएगी जो संकट में हैं और उनके परिवार को राशन, पानी और दवा की दिक्कत है.

आईमास ने शुरू की कोविड हेल्पलाइन

By

Published : May 9, 2021, 5:38 PM IST

लखनऊ :इस्लामिक मदरसा आधुनिकीरण शिक्षक एसोसिएशन ने मदरसा शिक्षकों की मदद के लिए कोविड हेल्पलाइन का आगाज किया है.
पिछले साल कोरोना की पहली लहर में भी आईमास एसोसिएशन ने कोरोना हेल्पलाइन चलायी थी. उसी तर्ज पर संक्रमण की दूसरी लहर की भयावहता को देखते हुए एक बार फिर आईमास एसोसिएशन ने मदरसा टीचरों के लिए कोरोना हेल्पलाइन शुरू कर दी है. इस हेल्पलाइन के जरिए उन मदरसा आधुनिकीकरण टीचर एसोसिएशन के शिक्षकों की मदद की जाएगी जो किसी संकट में फंसे हुए हैं. साथ ही, उनके परिवार को राशन, पानी और दवा की दिक्कत है.

इसे भी पढ़ें-रेलवे के इंडोर अस्पताल में अब नहीं होगी ऑक्सीजन की किलल्त

इस तरह हेल्पलाइन से कर सकते हैं संपर्क

इस हेल्पलाइन के जरिए एक बार में मदरसा आधुनिकीकरण टीचर एसोसिएशन के टीचरों को 500 रुपये की मदद की जाएगी. जिन मदरसा टीचरों को मदद की जरूरत है, उनको अपने जिले के आईमास एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष के जरिए अपना नाम, मदरसे का नाम, ब्लॉक और जिले का नाम, लाॅट संख्या, खाता संख्या, आईएफएससी कोड के साथ हेल्पलाइन नंबर 9919635242 पर एसएमएस अथवा व्हाट्सएप करना है. गूगल प्लेस्टोर से आईमास एसोसिएशन का कुटुम्ब ऐप इस लिंक से डाउनलोड कर https://kutumb.app/islamic-madarasa-modernization-teachers-association-imass?ref=4066K उस पर जुड़कर भी अपनी रिक्वेस्ट भेज सकते है.

'महामारी में एक दूसरे की मदद के लिए आगे आएं'

शिक्षक की आईमास एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष के माध्यम से प्राप्त रिक्वेस्ट पर 24 घंटे में मदद खाते में भेज दी जाएगी. एजाज अहमद ने पूरे भारत के मदरसा टीचरों का आह्वान किया कि वह कोरोना महामारी के भयावह संकट के समय बढ़-चढ़कर मदद के लिए आगे आएं. कहा कि देश पर आए इस महामारी के संकट से हर हाल में जीत हासिल करनी है. हर तरह से अपने देश को संकट से बाहर निकालना है. हमें इस महामारी के दौरान देश के एक वालंटियर की तरह काम करना है. देश की जनता की हर संभव मदद करनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details