लखनऊ: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की लखनऊ शाखा ने सामाजिक आवश्यकताओं के तहत कोरोना महामारी में पिछले वर्ष की तरह आम जनता के लिए सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक हेल्पलाइन सेवा शुरू की है. इस सेवा के माध्यम से आम जनता सामान्य रोगों से सम्बंधित अपनी समस्याओं के निवारण को लेकर फोन द्वारा मदद प्राप्त कर सकते हैं.
एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. रमा श्रीवास्तव ने बताया कि हेल्पलाइन जारी करने का उद्देश्य आम लोगों में कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता और भ्रांतियों को दूर करना है. साथ ही उनके सवालों के जवाब एवं मेडिकल सलाह भी दिया जाएगा. इस हेल्पलाइन में चिकित्सकों का पैनल गठित किया गया है.