उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आईएमए लखनऊ ने मरीजों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर - lucknw news

लखनऊ आईएमए में आम जनता के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक हेल्पलाइन सेवा शुरू की जा रही है. इस सेवा के माध्यम से आम जनता सामान्य रोगों से सम्बंधित अपनी समस्याओं के निवारण के लिए फोन द्वारा मदद प्राप्त कर सकते हैं.

आईएमए लखनऊ
आईएमए लखनऊ

By

Published : Apr 12, 2021, 3:06 AM IST

लखनऊ:इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की लखनऊ शाखा द्वारा सामजिक सरोकार के तहत कोरोना महामारी में पिछले वर्ष की तरह आम जनता के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक हेल्पलाइन सेवा शुरू की जा रही है. आइएमए के अध्यक्ष डॉ. रमा श्रीवास्तव ने बताया कि इस सेवा के माध्यम से आम जनता सामान्य रोगों से सम्बंधित अपनी समस्याओं के निवारण के लिए फोन द्वारा मदद प्राप्त कर सकते हैं. हेल्प लाइन जारी करने का उद्देश्य आम लोगों में कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता और भ्रांतियों को दूर करना है साथ ही उनके सवालों के जवाब एवं मेडिकल सलाह भी दिया जाएगा. इस हेल्पलाइन में 11 चिकित्सकों का पैनल गठित किया गया है.

चिकित्सकों के नाम एवं फोन नंबर निम्नवत हैं

1. डॉ आशुतोष शर्मा - 8418930911
2. डॉ नईम अहमद शेख - 9616633000
3. डॉ. प्रज्ञा खन्ना - 7311148300
4. डॉ शाश्वत विद्याधर - 9532993071
5. डॉ. अंकित कटियार - 8808901755
6. डॉ. अनामिका पाण्डेय - 7234044555
7. डॉ. उत्कर्ष बंसल - 9453450145
8. डॉ. मोहिता भूषण - 9670966888
9. डॉ. यशपाल सिंह - 8601260267
10. डॉ प्रांजल अग्रवाल - 9415023972
11. डॉ. पी.के. गुप्ता - 9415541789

ABOUT THE AUTHOR

...view details