लखनऊ : राजस्थान के दौसा में महिला चिकित्सक डॉ. अर्चना शर्मा की आत्महत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. गुरुवार को राजधानी लखनऊ में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने घटना के खिलाफ मार्चपास्ट किया. साथ ही मामले में पुलिस कर्मियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की.
जानकारी के मुताबिक राजस्थान के निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत हो गई थी. पुलिस ने महिला डॉ. अर्चना शर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया था. बताया जाता है कि सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल होने से क्षुब्ध डॉ. अर्चना शर्मा ने खुदकुशी कर ली. इससे देशभर के डॉक्टरों में नाराजगी फैल गई. इसी के चलते लखनऊ आईएमए शाखा के अध्यक्ष डॉ. मनीष टंडन और सचिव डॉ. संजय सक्सेना ने भी घटना की निंदा करते हुए पुलिस की भूमिका और कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए है.