नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश के कैराना में एक फैक्ट्री में हथियार तैयार करने वाले गैंग का स्पेशल सेल ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गैंग में शामिल हथियार तैयार करने वाले शख्स से लेकर उसे सप्लाई करने वाले युवकों को भी गिरफ्तार किया है. 4 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 15 कट्टे और 5 बनाए जा रहे कट्टे बरामद किए हैं. इनके खिलाफ स्पेशल सेल में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल गैंग का सरगना फरार है. उसकी तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.
अवैध हथियार बनाने वाला गैंग गिरफ्तार. सूचना पर कार्रवाई
डीसीपी संजीव यादव के अनुसार हथियारों की तस्करी को लेकर स्पेशल सेल की टीम लगातार काम कर रही थी. इस दौरान इंस्पेक्टर तिलक चंद बिष्ट की टीम को पता चला कि कैराना का रहने वाला सरवर अवैध हथियार तैयार करने का काम कर रहा है. वह दिल्ली, हरियाणा और यूपी में इन हथियारों को सप्लाई करता है. 19 दिसंबर को स्पेशल सेल को सूचना मिली कि कैराना का रहने वाला मजहर अपने एक साथी के साथ अवैध कट्टे लेकर जीटी करनाल रोड फ्लाईओवर के पास आएगा.
दो आरोपी जीटी रोड से गिरफ्तार
इस जानकारी पर इंस्पेक्टर तिलक चंद बिष्ट की देखरेख में एसआई मनिंदर सिंह, सुनील शर्मा और रामवीर ने दोनों को पकड़ लिया. यह लोग बाइक पर सवार होकर आए थे. उनके बैग की तलाशी में पुलिस को 10 अवैध कट्टे बरामद हुए. इस बाबत आर्म्स एक्ट का मामला स्पेशल सेल में दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मजहर और मुमताज के रूप में की गई है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सरवर के लिए काम करते हैं. उसके इशारे पर ही वह हथियार देने के लिए आए थे.
कैराना से गिरफ्तार हुए दो आरोपी
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मजहर के खेतों में सरवर ने हथियार बनाने की फैक्ट्री लगा रखी है. यहां पर तुफैल और एहसान हथियार तैयार करते हैं. इस जानकारी पर कैराना स्थित इस फैक्ट्री पर पुलिस टीम ने छापा मारा. तुफैल और एहसान हथियार तैयार कर रहे थे. पुलिस टीम ने दोनों को पकड़ लिया. इनके पास से पांच तैयार किए गए कट्टे और पांच तैयार किये जा रहे कट्टे बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि वह सरवर के लिए काम करते हैं. अब तक वो 500 से ज्यादा हथियार पिछले 2 महीनों में तैयार कर चुके थे, जिन्हें अलग-अलग जगहों पर पहुंचाया जा चुका है.
मजदूर से बने हथियार तस्कर
गिरफ्तार किया गया मुमताज मजदूरी करता था. फिलहाल सरवर के लिए वह हथियार पहुंचाने का काम कर रहा था. दूसरा आरोपी मजहर किसान परिवार से है. वह पहले खेती करता था. उसने अपने खेत में सरवर को हथियार की फैक्ट्री खोलने के लिए जगह दे रखी थी. तीसरा आरोपी तुफैल पेशे से कारपेंटर है. उसने कई साल पहले हथियार बनाना सीखा था. उसे पहले भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था और वह डेढ़ महीने तक जेल में रहा था. वह कई महीनों से सरवर के साथ काम कर रहा था. गिरफ्तार किया गया एहसान पहले मजदूरी करता था. उसे 10 साल पहले भी गिरफ्तार किया गया था.