लखनऊ: जिले के मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाली 43 बीघे में फैली ऐतिहासिक झील पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर वहां प्लॉटिंग शुरू कर दी है. जिम्मेदार अधिकारी और भू-माफियाओं की मिलीभगत जब सामने निकल कर आई तो छोटे कर्मचारियों पर कार्रवाई कर अधिकारी अपना बचाव करने में लगे हुए हैं.
- साल 2008 में सुंदरलाल नाम के एक व्यक्ति के नाम पर झील का पट्टा किया गया था.
- जहां उसने मत्स्य पालन का काम शुरू किया.
- वर्ष 2015-16 आते-आते भू-माफियाओं ने झील में कूड़ा-कचरा डालना शुरू कर दिया.
- सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत के चलते भू-माफिया इतने सक्रिय हुए कि उन्होंने पूरी झील पर अपना कब्जा कर लिया.