उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: किसान पथ के पास हो रही अवैध प्लाटिंग - लखनऊ में किसान पथ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किसान पथ के पास अवैध प्लाटिंग हो रही है. इसकी शिकायत एलडीए प्रशासन से की गई है.

अवैध प्लाटिंग की एलडीए से की गई शिकायत.
अवैध प्लाटिंग की एलडीए से की गई शिकायत.

By

Published : Nov 9, 2020, 4:49 AM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ शहर में आवासीय योजनाओं व टाउनशिप का अवैध कारोबार चल रहा है. किसान पथ के पास भू उपयोग के विपरीत अवैध प्लाटिंग की जा रही है. इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई है. हो रहे अवैध प्लाटिंग की शिकायत एलडीए प्रशासन से की गई है.

गोमती नगर विस्तार से लगे हुए और किसान पथ के पास ग्राम सिकंदरपुर खुर्द का कुछ भाग मास्टर प्लान 2031 में भू उपयोग शैक्षणिक के लिए प्रस्तावित है. वहीं ग्राम मेहौरा में लैंड यूज लघु उद्योग प्रस्तावित है. यहां पर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही है. छोटे- छोटे भूखंड बेचने का गोरखधंधा किया जा रहा है. रेरा आने के बाद भी इन पर लगाम नहीं लग सकी है. किसानों की जमीन को औने-पौने दामों में खरीद कर अवैध प्लाटिंग की जा रही है. आरोप है कि सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. द्वारा अवैध तरीके से इस भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग कर लोगों को ठगा जा रहा है. इस मामले की शिकायत एलडीए से की गई है.

शिकायतकर्ता प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया किसान पथ के ग्रीन लैंड पर भी अवैध प्लाटिंग की जा रही है. इसकी शिकायत संयुक्त सचिव ऋतु सुहास से की गई है. वहीं संयुक्त सचिव ऋतु सुहास का कहना है कि नियोजन विभाग से जांच के बाद संबंधित लोगों पर प्रवर्तन की कारवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details