उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने लगाई सरकार से गुहार, कब हटेंगे तालाब से अवैध कब्जेदार - तालाबों पर अवैध कब्जा

अवैध कब्जे के खिलाफ सरकार लगातार मुहिम चला रही है. इसके बाद भी लोग दबंगई दिखाकर जमीन ही नहीं, तालाबों पर भी कब्जा कर रहे हैं. राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र में कई तालाबों पर भू-माफिया ने अवैध कब्जा कर लिया है. ग्रामीण तलाबों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग कर रहे हैं.

तालाब पर अवैध कब्जा
तालाब पर अवैध कब्जा

By

Published : Jan 1, 2021, 5:33 PM IST

लखनऊः राजधानी के नगर पंचायत बख्शी का तालाब क्षेत्र के कई तालाबों पर भू-माफिया ने अवैध कब्जा कर लिया है. इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे. क्षेत्रीय पार्षद और भौली गांव के लोगों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

तालाब पर अवैध कब्जा.

तालाबों पर अवैध कब्जा
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान गांव में रहने वाले राम कुमार सिंह ने बताया कि बख्शी का तालाब क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 और दो में कुल 55 तालाब भौली रेवेन्यू विभाग के अभिलेखों में दर्ज हैं. इनका कुल रकबा 11.553 हेक्टेयर है. वार्ड संख्या-11 के तालाब संख्या 1162 का रकबा 0.2400 हेक्टेयर है. इस तालाब कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर निर्माण कर लिया है. इसकी शिकायत कई बार क्षेत्र की जनता ने की, लेकिन अवैध कब्जा करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

किसानों को नहीं मिल रहा पानी
राम कुमार सिंह ने बताया कि इस समय पूरे तालाब पर कब्जा कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि तालाबों पर कब्जा होने की वजह से किसानों को खेतों में पानी नहीं मिल रहा. रामकुमार ने शासन-प्रशासन से तालाबों को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है.

सभासद पति ने कही ये बात
इस मामले में नगर पंचायत के वार्ड संख्या दो की सभासद कोमल रावत के पति रामू रावत ने बताया कि हमारे चुनाव जीतने से पहले ये कब्जे हो चुके थे. मौखिक रूप से तालाब संख्या 1662 की सूचना नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को दी गई थी. इसके बाद भी प्रशासन स्तर पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

ग्रामीणों को भी हो रही दिक्कत
आसपास के लोगों से भी इस विषय पर पूछताछ की गई तो बताया कि दबंग लोग अपने आप को इलाहाबाद हाईकोर्ट का वकील बताते हैं. उन्होंने तालाबों पर कब्जा कर लिया है. आसपास के गांव के किसानों ने बताया कि गर्मी में तालाबों में पानी रहता था. इससे हम सभी लोग यहां पर अपने पशुओं को पानी पिलाने आया करते थे. तालाब गायब होने की वजह से हम लोगों को भी दिक्कत हो रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details