उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खनन विभाग की टीम पर माफिया का हमला, कई घायल - खनन विभाग की टीम पर माफिया का हमला

लखनऊ में अवैध खनन (Illegal mining) की शिकायत पर जांच करने पहुंची खनन विभाग की टीम पर खनन माफिया ने साथियों संग मिलकर हमला बोल दिया. हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

लखनऊ में खनन विभाग की टीम पर माफिया का हमला
लखनऊ में खनन विभाग की टीम पर माफिया का हमला

By

Published : Sep 13, 2021, 7:20 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं. मोहनलालगंज थाना क्षेत्र (Mohanlalganj police station area) के अंतर्गत आने वाले इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (Indian Institute of Medical Science) विमला अर्जुन नगर के सामने अवैध खनन (Illegal mining) की शिकायत पर पहुंचे खनन विभाग की टीम पर खनन माफिया ने हमला बोल दिया. खनन माफिया के हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसी बीच हमलावर खनन माफिया अपने डंपर छुड़ाकर मौके से भाग निकला. मोहनलालगंज पुलिस खनन इंस्पेक्टर की तहरीर के आधार पर तीन नामजद व कई अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामला राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस विमला अर्जुन नगर का है. जहां पर अवैध खनन की शिकायत पर पहुंची खनन विभाग की टीम जांच कर रही थी. इसी बीच जांच के दौरान टीम ने पाया कि मौके पर बिना पर्याप्त दस्तावेजों के आधार पर अवैध रूप से खनन किया जा रहा है. खनन विभाग की टीम ने गाड़ी को जप्त कर थाने ले जाने के लिए कहा. इसी बीच मौके पर संतोष यादव, अभिषेक यादव, कमल किशोर व कई अन्य साथी आ गए. इस दौरान खनन विभाग की टीम पर सभी ने मिलकर हमला बोल दिया. इस हमले के बीच कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. खनन विभाग की टीम किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने नामजद के साथ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें-अराजक तत्वों ने तोड़ी महात्मा बुद्ध की प्रतिमा, बौध अनुयायियों ने जमकर किया हंगामा

मोहनलालगंज इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा की माने तो खनन विभाग के इंस्पेक्टर की तहरीर के आधार पर संतोष यादव, अभिषेक यादव, कमल किशोर व अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश में टीम लगाई गई है, जल्द ही इन हमलावरों को पकड़ा जाएगा. इसके साथ ही अवैध खनन की शिकायतों पर जिन गाड़ियों में का इस्तेमाल किया गया, उनको भी सीज कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details