लखनऊ :अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को माल पुलिस ने एक युवक को अवैध शराब बेचते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. युवक के पास से 15 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद हुई. पकड़े गए अभियुक्त का नाम बबलू है. वह ग्राम रामनगर, थाना माल का रहने वाला है.
अवैध शराब बेचने वाला युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल - माल थाना क्षेत्र
माल थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया. युवक के पास से 15 लीटर अवैध शराब बरामद हुई. युवक को मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.
अवैध शराब बेचते हुए युवक गिरफ्तार.
अवैध शराब बेचने और बनाने पर होगी सख्त कर्यवाही
इंस्पेक्टर माल राम सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब बनाने और बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन सभी के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा. फिलहाल मुकदमा पंजीकृत कर युवक को जेल भेज दिया गया है.