लखनऊ: राजधानी की पुलिस अवैध शराब कारोबारियों पर लगातार शिकंजा कस रही है. हाल ही में लखनऊ पुलिस ने चिनहट थाना क्षेत्र में लाखों की अवैध शराब को सील कर कई अपराधियों को जेल भेजा था. वहीं अब पुलिस ने सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए एक अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी सेंट्रल सोमेन वर्मा ने बताया कि सरोजिनी नगर थाना के अंतर्गत मुल्लाही खेड़ा नाम का एक गांव पड़ता है, जहां के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक अवैध शराब की फैक्ट्री चल रही है. इसके बाद शनिवार सुबह सरोजिनी नगर पुलिस ने छापेमारी कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी में पुलिस ने शराब से भरी 30,480 बोतलें और 13,780 लीटर शराब, जो कि अभी भी बोतलों में भरनी बाकी थी, उसे जब्त कर लिया है.
लखनऊ: अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 12 गिरफ्तार
लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में पैकेज और अनपैकेज्ड शराब बरामद कर 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस टीम को 20,000 रुपये का इनाम
अपराधियों ने एक बड़ी फैक्ट्री खड़ी कर ली थी, जिसके अंदर खुद का आरो प्लांट भी बना लिया था. इसके जरिए लोग पानी निकालते थे और साथ ही साथ अलग-अलग शराब बनाने के लिए फर्जी रंग का भी इस्तेमाल करते थे. ये पेय बेहद नुकसानदेय हैं. पुलिस ने इन सबके साथ पैकेजिंग करने के लिए बड़ी मात्रा में सामान भी बरामद किए हैं. अभी भी दो मुख्य आरोपी फरार हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है. बीएसपी सेंट्रल सोमेन वर्मा ने अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली टीम को बीस हजार नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा की है.