उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश, नोटिस देकर पल्ला झाड़ रहा स्वास्थ्य विभाग - लखनऊ हिन्दी न्यूज

यूपी की राजधानी लखनऊ में झोलाछाप डॉक्टर और अवैध अस्पतालों का सीएमओ द्वारा गठित टीम ने निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने दो अवैध अस्पतालों पर मुकदमा दर्ज किया और 23 को बंद करने का नोटिस थमा दिया है.

नोटिस देकर पल्ला झाड़ रहा स्वास्थ्य विभाग.

By

Published : Sep 14, 2019, 7:15 PM IST

लखनऊ: राजधानी में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है. इसी कड़ी में पूरे मामले पर सीएमओ द्वारा एक टीम का गठन किया गया. सीएमओ द्वारा गठित टीम झोलाछाप डॉक्टरों के पास तो पहुंच रही है, लेकिन जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है.

नोटिस देकर पल्ला झाड़ रहा स्वास्थ्य विभाग.

इसे भी पढ़ें- कौशांबी : करोड़ों की लागत से बना अस्पताल हुआ खंडहर, खुद के इलाज के लिए तरस रहा

नोटिस देकर पल्ला झाड़ रहा स्वास्थ्य विभाग

  • राजधानी में झोलाछाप डॉक्टर और अवैध अस्पतालों की भरमार है.
  • वहीं शासन की ओर से सख्त निर्देश के बावजूद कार्रवाई हवा-हवाई साबित हो रही है.
  • दरअसल सीएमओ द्वारा गठित टीम ने सप्ताह भर में दर्जनों क्लीनिकों का निरीक्षण किया और सिर्फ दो पर ही मुकदमा दर्ज किया गया.
  • टीम ने 23 क्लीनिक औऱ झोलाछाप डॉक्टरों को नोटिस जारी किया है.
  • इसमें इंदिरानगर और माल क्षेत्र के एक-एक अस्पताल पर एफआईआर दर्ज कराई गई है.
  • दो पर मुकदमा दर्ज कराकर 23 को बंद करने का नोटिस थमा दिया गया है.
  • वहीं अवैध अस्पतालों को बचाने के लिए सिफारिशों के आने का सिलसिला भी अधिकारियों के पास शुरू हो गया है.
  • बीते दिनों में अस्पतालों की लंबी फेहरिस्त सामने तो आई, लेकिन इन पर कोई कड़ी कार्रवाई स्वास्थ विभाग द्वारा नहीं की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details