लखनऊः राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बिना सीमा शुल्क अदा किए सोना लाये जाने का मामला लगातार सामने आया है. शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय उड़ान संख्या आईएक्स-194 दुबई से लखनऊ आई थी. पकड़े गये सोना की कीमत करीब 18 लाख रुपये बताई जा रही है.
- कस्टम विभाग को चेकिंग के दौरान एक यात्री के पास से 427.500 ग्राम सोना बरामद किया गया.
- अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत लगभग 17 लाख 99 हजार 775 रुपये है.
- सीमा शुल्क की उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि बरामद स्टैंडर्ड विदेशी सोने को यात्री ट्राली बैग के बीडिंग में तार के आकार में छुपाकर ले जा रहा था.