लखनऊ:रिफाह-ए-आम क्लब योजना के लिए अधिग्रहित भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया. इसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद एलडीए के सहायक अभियंता केपी गुप्ता ने वजीरगंज थाने में तहरीर दी. जिस पर पुलिस ने 32 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दरअसल, एलडीए की रिफाह-ए-आम क्लब गोलागंज की करोड़ों की जमीन पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया है. वहीं, सपा नेता व पूर्व सांसद दाऊद अहमद के 32 गुर्गों के खिलाफ वजीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि इस अवैध रूप से कब्जाए जमीन पर शादी समारोह के आयोजन के साथ ही बाजार भी लगाए जा रहे हैं और यहां किराए पर दुकानें भी उठाई गई हैं.
हालांकि, मामले के प्रकाश में आने के बाद जोनल अधिकारी राजीव कुमार ने नोटिस जारी करते हुए जमीन को कब्जामुक्त करने निर्देश दिए हैं. इसके अलावा लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से भी बड़ी कार्रवाई की गई है. लंबे समय से दाऊद के गुर्गे यहां अवैध कब्जा किए हुए थे. बाकायदा सुनियोजित तरीके से कब्जाए जमीन पर करोड़ों रुपये का कारोबार किया जा रहा था. एलडीए की ओर से वजीरगंज थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक रिवर बैंक कॉलोनी स्थित खसरा नंबर 147 नजूल की जमीन है. इसे रिफाह-ए-आम क्लब योजना के लिए आरक्षित किया गया था, लेकिन यहां पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया और दुकान व अन्य व्यावसायिक इस्तेमाल किया जा रहा है. कई बार नोटिस के बाद भी खाली नहीं करने पर सहायक अभियंता ने 32 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया.
इसे भी पढ़ें - मेरठ जोन के IG ने किया ग़ाज़ियाबाद का दौरा, DIG एलआर कुमार जल्द संभालेंगे कमान