लखनऊ:लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) ने मंगलवार को शहर की करोड़ों की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कर लिया है. इसके साथ ही बक्शी का तालाब इलाके में 1 बीघा जमीन पर अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चला कर धवस्तीकरण की कार्रवाई की गयी.
लखनऊ में करोड़ों रुपए के अवैध कब्जे हटाए गये और अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त की गयी - Anti Encroachment Drive in Lucknow
लखनऊ में अवैध कब्जे और अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त (Illegal encroachment and illegal plotting demolished in Lucknow) कर दिये गये. यह कार्रवाई लखनऊ विकास प्राधिकरण ने की.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 4, 2023, 7:34 AM IST
चंद्रिका देवी मंदिर रोड पर हो रही थी अवैध प्लाटिंग:राजधानी लखनऊ की चंद्रिका देवी मंदिर रोड पर करीब एक बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लॉटिंग (Illegal plotting demolished in Lucknow) का काम किया जा रहा था. जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि वेद प्रकाश तिवारी, रमाशंकर तिवारी व अन्य द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था. प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए विकसित सड़कें, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल आदि को पूरी तरह ध्वस्त (Anti Encroachment Drive in Lucknow) कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- लखनऊ विकास प्राधिकरण में करोड़ों के प्लॉट का एक और घोटाला, जांच शुरू