उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में करोड़ों रुपए के अवैध कब्जे हटाए गये और अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त की गयी

लखनऊ में अवैध कब्जे और अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त (Illegal encroachment and illegal plotting demolished in Lucknow) कर दिये गये. यह कार्रवाई लखनऊ विकास प्राधिकरण ने की.

Etv Bharat
लखनऊ में करोड़ों रुपए के अवैध कब्जे और अवैध प्लाटिंग हुई ध्वस्त illegal plotting demolished in Lucknow लखनऊ में अवैध कब्जे और अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त Lucknow Development Authority लखनऊ विकास प्राधिकरण Anti Encroachment Drive in Lucknow अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 4, 2023, 7:34 AM IST

लखनऊ:लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) ने मंगलवार को शहर की करोड़ों की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कर लिया है. इसके साथ ही बक्शी का तालाब इलाके में 1 बीघा जमीन पर अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चला कर धवस्तीकरण की कार्रवाई की गयी.

चंद्रिका देवी मंदिर रोड पर हो रही थी अवैध प्लाटिंग:राजधानी लखनऊ की चंद्रिका देवी मंदिर रोड पर करीब एक बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लॉटिंग (Illegal plotting demolished in Lucknow) का काम किया जा रहा था. जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि वेद प्रकाश तिवारी, रमाशंकर तिवारी व अन्य द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था. प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए विकसित सड़कें, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल आदि को पूरी तरह ध्वस्त (Anti Encroachment Drive in Lucknow) कर दिया गया.

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलाया
गोमती नगर विस्तार में करोड़ों की भूमि पर अवैध कब्जे: लखनऊ विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को गोमती नगर विस्तार में अभियान चलाकर करोड़ों रूपये कीमत की भूमि पर से अवैध अतिक्रमण हटाकर कब्जे खाली कराये. लखनऊ में अवैध कब्जे और अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त करने को लेकर अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा अमर शहीद पथ योजना के अंतर्गत गोमती नगर विस्तार के ग्राम-मलेशेमऊ के खसरा संख्या-406, 409 की भूमि का अधिग्रहण किया गया था. 4000 वर्गमीटर क्षेत्रफल भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके व्यवसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही थीं. क्षेत्रीय लोगों के भारी विरोध के बाद भी अधिकारियों द्वारा इस भूमि को कब्जे से मुक्त करवा लिया गया है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ विकास प्राधिकरण में करोड़ों के प्लॉट का एक और घोटाला, जांच शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details