लखनऊः आवास विकास की योजनाओं में भी धड़ल्ले से भू उपयोग के विपरीत इमारतें बन रही हैं. कहीं कॉम्प्लेक्स बन रहे हैं तो कहीं पर होटल और अस्पताल खुल रहे हैं. रिहाइशी इलाकों में इस प्रकार की गतिविधियों से आम लोगों को परेशानी हो रही है. राजधानी में इंदिरा नगर सेक्टर 20 में अवैध तरीके से रिहाइशी प्लाट पर होटल का निर्माण कराया जा रहा है. बेसमेंट के लिए अवैध खुदाई से आस पास के लोगों के लिए समस्या उत्पन्न हो गई है. स्थानीय निवासियों ने असुरक्षा व निजता प्रभावित होने के डर से इसकी शिकायत आवास आयुक्त से की है.
पढ़ें-बजट में मिला लखनऊ को 4 हजार प्रधानमंत्री आवास का तोहफा
आवास आयुक्त से की शिकायत
परिषद की इंदिरा नगर सेक्टर 20/147 पर भू उपयोग के विपरीत होटल का निर्माण कराया जा रहा है. इस संबंध में वर्ष 2019 में आईजीआरएस पर शिकायत की गई थी. तब आवास विकास के निर्माण खंड-3 वृंदावन योजना की ओर से यह जवाब दिया गया कि निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है. आवास आयुक्त से की गई शिकायत में प्रेम शंकर पांडेय, सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी, सरोज मिश्रा ने कहा है कि उस समय अधिशासी अभियंता की ओर से संबंधित भवन पर नोटिस चस्पा की गई थी. इसमें आदेश दिया गया था कि आसपास के भवनों की सुरक्षा को देखते हुए उनकी नींव के पास की गई खुदाई को मिट्टी से भरवाकर रिपोर्ट दें, लेकिन निर्माणकर्ता ने आदेशों का पालन नहीं किया. इसके विपरीत उसी स्थिति में पिलर्स को बीम द्वारा जोड़कर उस पर स्थायी रूप से आरसीसी छत ढलवायी जा रही है.
पढ़ें-आवास विकास की लेटलतीफी का खामियां भुगत रहे आवंटी, महंगे हुए फ्लैट
शिकायत में लगाए ये आरोप
स्थानीय निवासी बैजनाथ, डॉ. सीबी सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि निर्माणकर्ता प्लान बदलकर यहां होटल का निर्माण करवा रहा है. इसकी कम्पाउंडिंग निर्माण के बाद करायी जाएगी. ऐसी जानकारी अवैध निर्माण के ठेकेदार ने पड़ोसियों को दी. इस स्थिति में यहां के लोगों को सुरक्षा का संकट हो गया है. होटल के निर्माण से लोगों की निजता को भी खतरा पैदा हो गया है. यहां के सीनियर सिटीजन ने इस निर्माण को रुकवाने के साथ ही कार्रवाई करने की मांग की है.