लखनऊ:राजधानी के राजाजीपुरम स्थित एक मकान में अवैध कॉल सेंटर का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इस कॉल सेंटर में चोरी-छिपे कथित शक्तिवर्धक दवाएं बेची जा रही थीं. तालकटोरा थाना पुलिस ने छापा मारकर 12 युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं करीब 15 से ज्यादा युवक मौके से फरार हो गए.
लखनऊ: घर में चल रहा था अवैध कॉल सेंटर, बेच रहे थे शक्तिवर्धक दवाएं, भंडाफोड़
यूपी की राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम स्थित एक मकान में अवैध कॉल सेंटर का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इस कॉल सेंटर में चोरी-छिपे कथित शक्तिवर्धक दवाएं बेची जा रही थीं. तालकटोरा थाना पुलिस ने छापा मारकर 12 युवकों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार युवकों में 7 युवक मुंबई, 3 मेघालय के और 1 बेंगलुरु का है. इन युवकों के पास से बड़ी संख्या में लैपटॉप, फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद की गई है. पुलिस के मुताबिक सी ब्लॉक सेक्टर 7 स्थित यह मकान ललित श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति का है.
गिरफ्तार किए गए ये युवक
पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने दवाओं का ऑनलाइन व्यापार करने की बात बताई है. हालांकि कागज मांगने पर वह कुछ भी नहीं दिखा सके. अवैध कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों को इंटरनेट कॉल किया जाता था और उनसे संपर्क कर दबाव बनाकर कालाबाजारी होती थी. पकड़े गए युवक वांगमरे हाउस वेली पाड़ा निवासी फरहान, अंधेरी मुंबई निवासी मेहराम, शाहनवाज, आसिफ शेख, परवेज, सैयद वाकर अब्बास, महमूद शेख और मामिन हैं. वहीं मेघालय निवासी इमरामुल हुसैन, किरण थापा, सौमिंथ तथा बेंगलुरु निवासी उमर बताए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: सस्पेंड बैंककर्मी पहुंचा नदी में कूदने, पुलिस ने बचाई जान