उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में गिराई गई अवैध बिल्डिंग ड्रैगन,अल जैर कैफे भी जमींदोज - लखनऊ न्यूज

लखनऊ में गिराई गई अवैध बिल्डिंग ड्रैगन
लखनऊ में गिराई गई अवैध बिल्डिंग ड्रैगन

By

Published : Nov 2, 2020, 12:39 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 2:07 PM IST

12:28 November 02

भू माफियाओं के खिलाफ एंटी भू माफिया स्क्वायड लगातार सक्रिय है.

लखनऊ में गिराई गई अवैध बिल्डिंग ड्रैगन

लखनऊ: राजधानी में भू माफियाओं के खिलाफ लखनऊ जिलाधिकारी और कार्यवाहक वीसी लखनऊ विकास प्राधिकरण के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू हो गई है. सोमवार को अवैध कब्जेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लालबाग स्थित ड्रैगन बिल्डिंग और ठाकुरगंज स्थित अल जैर कैफे को ध्वस्त कर दिया गया है. 

लालबाग स्थित ड्रैगन बिल्डिंग को लेकर एलडीए कोर्ट ने ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किए थे. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार ड्रैगन बिल्डिंग में हॉस्टल चलाने के लिए नक्शा पास कराया गया था, लेकिन उस नक्शे का प्रयोग करते हुए जो बिल्डिंग बनाई गई, उसमें अवैध तरह से अन्य कमर्शियल एक्टिविटीज की जा रही थी. सोमवार को सुबह एलडीए व जिला प्रशासन की टीम लालबाग पहुंची और जहां पर बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई.

ठाकुरगंज के अल जैर कैफे की बिल्डिंग को किया ध्वस्त

ठाकुरगंज क्षेत्र स्थित अल जैर कैफे की बिल्डिंग को भी ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है. यह बिल्डिंग भी अवैध तरह से बनाई गई थी, जहां पर कमर्शियल गतिविधियां की जा रही थी. एलडीए कोर्ट ने ठाकुरगंज स्थित इस बिल्डिंग को लेकर भी ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किए थे. राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन के बाद अभियान चलाकर एक हजार एकड़ से अधिक की जमीन को भू माफियाओं से मुक्त कराया गया था, जिसकी कीमत लगभग पांच सौ करोड़ है. वहीं, अब एक बार फिर से राजधानी लखनऊ में एलडीए व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम की मदद से अभियान चलाया जा रहा है.

Last Updated : Nov 2, 2020, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details