लखनऊ: राजधानी में भू माफियाओं के खिलाफ लखनऊ जिलाधिकारी और कार्यवाहक वीसी लखनऊ विकास प्राधिकरण के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू हो गई है. सोमवार को अवैध कब्जेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लालबाग स्थित ड्रैगन बिल्डिंग और ठाकुरगंज स्थित अल जैर कैफे को ध्वस्त कर दिया गया है.
लखनऊ में गिराई गई अवैध बिल्डिंग ड्रैगन,अल जैर कैफे भी जमींदोज
12:28 November 02
भू माफियाओं के खिलाफ एंटी भू माफिया स्क्वायड लगातार सक्रिय है.
लालबाग स्थित ड्रैगन बिल्डिंग को लेकर एलडीए कोर्ट ने ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किए थे. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार ड्रैगन बिल्डिंग में हॉस्टल चलाने के लिए नक्शा पास कराया गया था, लेकिन उस नक्शे का प्रयोग करते हुए जो बिल्डिंग बनाई गई, उसमें अवैध तरह से अन्य कमर्शियल एक्टिविटीज की जा रही थी. सोमवार को सुबह एलडीए व जिला प्रशासन की टीम लालबाग पहुंची और जहां पर बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई.
ठाकुरगंज के अल जैर कैफे की बिल्डिंग को किया ध्वस्त
ठाकुरगंज क्षेत्र स्थित अल जैर कैफे की बिल्डिंग को भी ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है. यह बिल्डिंग भी अवैध तरह से बनाई गई थी, जहां पर कमर्शियल गतिविधियां की जा रही थी. एलडीए कोर्ट ने ठाकुरगंज स्थित इस बिल्डिंग को लेकर भी ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किए थे. राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन के बाद अभियान चलाकर एक हजार एकड़ से अधिक की जमीन को भू माफियाओं से मुक्त कराया गया था, जिसकी कीमत लगभग पांच सौ करोड़ है. वहीं, अब एक बार फिर से राजधानी लखनऊ में एलडीए व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम की मदद से अभियान चलाया जा रहा है.