लखनऊ: राजधानी के बड़ा चांदगंज की रहने वाली इच्छा पटेल शहर का नाम रोशन कर रही हैं. इच्छा पटेल का नाम गुवाहाटी में हो रहे 'खेलो इंडिया खेलो' में चयन हुआ है. चयन होने के बाद वह हिस्सा लेने के लिए वहां गई पावर लिफ्टिंग में वह सब जूनियर वर्ग की चैंपियनशिप बन चुकी हैं. वर्ष 2018 में जिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में इच्छा ने 84 किलोग्राम वर्ग में पहला स्थान हासिल किया था. 2018 में ही वेट लिफ्टिंग में भी वह चैंपियन बनी. विशेष खिलाड़ी के तौर पर भी उन्होंने अक्टूबर 2018 में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया था.
- इच्छा पटेल के मामा ने कहना है कि हमारी बहन जी का 'खेलो इंडिया खेलो' में चयन होने से हम सभी का नाम उसने रोशन किया है.
- इच्छा जब पैदा हुई थी तो इसकी डिलीवरी प्रीमेच्योर हुई थी जिसके चलते यह मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ नहीं है.
- इनके पिता-माता बड़ी परेशान रहती थी कि इस हालात में अपनी बेटी का बेहतर भविष्य कैसे तलाशा जा सकता है.
- पिता ने तय किया कि बेटी को वेटलिफ्टिंग में लेकर जाऊंगा उसके बाद उन्होंने जिम ज्वाइन किया और बेटी को आज इस मुकाम तक लेकर आए.