मदरसा शिक्षकों को IIT, IIM के दिग्गज दे रहे ऑनलाइन क्लासेस की ट्रेनिंग - मदरसा शिक्षकों को ट्रेनिंग
कोरोना काल के दौरान प्रभावित हुई मदरसों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए IIT, IIM के दिग्गज ट्रेनिंग दे रहे हैं. दिग्गजों की इस टीम में पूर्व और वर्तमान छात्रों के साथ ही रिटायर्ड टीचर भी शामिल हैं.
लखनऊ: कोरोना के कारण प्रभावित हो रही मदरसों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए नई पहल की गई है. मदरसों के शिक्षकों को IIT और IIM के दिग्गज ट्रेनिंग दे रहे हैं. दिग्गजों की इस टीम में पूर्व और वर्तमान छात्रों के साथ ही रिटायर्ड टीचर भी शामिल हैं. 24 जून को पहले चरण की ट्रेनिंग समपन्न की गई, जिसमें लगभग 1 हजार से भी ज्यादा शिक्षक जुड़े. इस विषय में भाषा समिति के सदस्य दानिश आजाद ने योगी सरकार के मदरसों को आधुनिक बनाने के रोड मैप के बारे में जानकारी दी.
उत्तर प्रदेश राज्य भाषा समिति के सदस्य दानिश आजाद ने कहा कि कोविड के कहर के चलते मदरसों की शिक्षा भी काफी प्रभावित हो रही है. जिसपर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी मदरसा बोर्ड की ओर से यह निर्णय लिया गया कि मदरसा बोर्ड के बच्चों को भी ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ा जाए. इसी कड़ी में ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने से पहले मदरसों के शिक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाई कराने से संबंधित खास ट्रेनिंग यूपी में शुरू कर दी गई है. इस ट्रेनिंग में प्रदेश के 558 सरकारी मदरसे और तकरीबन 17 हजार मान्यता प्राप्त मदरसों के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा.