लखनऊ : भारतीय प्रबंध संस्थान आईआईएम लखनऊ ने गुरुवार को कॉमन एडमिशन टेस्ट कैट 2024 का परिणाम जारी कर दिया. इस वर्ष टॉप मैनेजमेंट संस्थानों में दाखिले के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट का आयोजन 26 नवंबर को किया गया था. प्रदेशभर में 14 अभ्यर्थी ऐसे रहे जिन्होंने 100 परसेंटाइल हासिल करने में कामयाब रहे. वहीं अगर लखनऊ की बात करें तो शोभित नंदन ने 99.99 परसेंटाइल प्राप्त करके राजधानी का मान बढ़ाया है. इस साल टॉप 72 में सिर्फ एक ही छात्रा शामिल है. जबकि 100 परसेंटाइल लाने वालों में 14 छात्रों में से 11 इंजीनियरिंग के और तीन नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के हैं. आईआईएम लखनऊ ने बताया कि इस साल 99.99 परसेंटाइल हासिल करने वाले छात्रों की संख्या पूरे देश भर में 29 है. इसमें से 28 छात्र और एक छात्र है. 99.99 परसेंटाइल हासिल करने वाले छात्रों में 22 इंजीनियरिंग और 7 नॉन इंजीनियरिंग के छात्र हैं. 99.98 परसेंटाइल में 29 अभ्यर्थी शामिल हैं, यह सभी छात्र हैं. इसी तरह 99.98 परसेंटाइल हासिल करने वालों में 20 इंजीनियरिंग और न नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड का छात्र है.
शोभित की सफलता का थंबरूल : कैट परीक्षा में 99.99 परसेंटाइल हासिल करने वाले आशियाना निवासी शोभित नंदन त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने कॉमन एडमिशन टेस्ट में तीसरी बार शामिल हुए. शोभित सिविल इंजीनियर से ग्रेजुएट हैं. इससे पहले जो दो अटेम्प्ट में सबसे अधिक 97.5 परसेंटाइल स्कोर किया था. इस परसेंटाइल के आधार पर उन्हें देश के टॉप मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट में एडमिशन नहीं मिल सकता था. इसी को ध्यान में रखकर लगातार तैयारी की और 99 परसेंटाइल से अधिक प्राप्त करने का लक्ष्य रखा था. शोभित का कहना है कि कैट जैसी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने का एक ही थंब रूल है कि आप अपने मॉक टेस्ट को लगातार देते रहिए. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट अहमदाबाद से मार्केटिंग में एमबीए करना है. उसके बाद अपना स्टार्टअप शुरू करना है.
नियमित पढ़ाई और मॉक टेस्ट से तैयारी हुई मजबूत : आशियाना रुचिखंड निवासी सिद्धार्थ पांडे ने कैट परिणाम में 98.56 परसेंटाइल हासिल की है. सिद्धार्थ ने बताया कि बीटेक के बाद एक निजी कंपनी में जॉब कर रहे थे. कैट की तैयारी के लिए जॉब छोड़ दी, मेहनत किया और आज रिजल्ट सामने है. सिद्धार्थ के अनुसार नियमित पढ़ाई और मार्क टेस्ट की वजह से उनकी तैयारी मजबूत हुई. अब आगे चलकर खुद का बिजनेस करने का सपना है. हमारी प्राथमिकता है कि किसी अच्छे संस्थान में दाखिला मिल जाए. एमबीए के बाद बिजनेस करने की इच्छा है.
बिजनेस की बारीकियां सीखना लक्ष्य : लखनऊ के न्यू हैदराबाद के रहने वाले ध्रुव को कैट रिजल्ट में 98.82 परसेंटाइल मिला है. ध्रुव ने बीएससी की डिग्री हासिल की है. अब एमबीए मार्केटिंग का कोर्स करने का इरादा है. इसलिए किसी बेहतर संस्थान में दाखिला मिलने का इंतजार है. ध्रुव ने बताया कि आईआईएम की पढ़ाई पूरी करने के बाद खुद का बिजनेस स्टार्ट करना सपना है. इसके लिए वह पढ़ाई के साथी बिजनेस की बारीकियों को सीखने पर भी फोकस करेंगे.