आज होगा मैनफेस्ट 'वर्चस्व' का आगाज, ऑनलाइन पार्टिसिपेटिंग की है व्यवस्था - आईआईएम
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) लखनऊ के मैनेजमेंट, कल्चरल, स्पोर्ट्स फेस्ट मैनफेस्ट 'वर्चस्व' का आगाज शनिवार को होगा. 2 दिन के इस कार्यक्रम में इंफोसिस के एन नारायण सत्यमूर्ति से लेकर देश दुनिया की कई जानी-मानी हस्तियां शिरकत करेंगी. कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनजर मैनफेस्ट 2021 के स्वरूप में काफी बदलाव किए गए हैं.
लखनऊ:इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) लखनऊ के मैनेजमेंट, कल्चरल, स्पोर्ट्स फेस्ट मैनफेस्ट वर्चस्व का आज आगाज होगा. मैनफेस्ट वर्चस्व में पिछले साल देशभर से करीब 20,000 लोगों ने शिरकत की थी, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऑनलाइन पार्टिसिपेट करने की व्यवस्था की गई है. ज्यादातर कार्यक्रम भी ऑनलाइन ही किए जा रहे हैं.
यह होंगे आयोजन
इसमें 35 से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कल्चरल में आर्ट, डांस, थियेटर, लिट्रेसी, फैशन परेड का आयोजन किया जाएगा. इनके अलावा लीडरशिप एक्सप्रेस में देश दुनिया के जाने-माने चेहरों के साथ संवाद कार्यक्रम होगा. आईआईएम लखनऊ कैंपस रन का आयोजन किया जाएगा.
नारायण मूर्ति बताएंगे बिजनेस के फंडे
मैनफेस्ट का एक मुख्य आकर्षण इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति रहेंगे. लीडरशिप एक्सप्रेस इवेंट में वह यहां के छात्रों को बिजनेस के फंडे सिखाएंगे. इनके साथ ही केंद्र सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉक्टर के वी सुब्रमण्यम समेत कई बिजनेस लीडर भी इसमें शामिल होंगे.
केके करेंगे धमाल, विपुल गुदगुदाएंगे
मैनफेस्ट की दोनों शामें बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर केके और स्टैंड अप कॉमेडियन विपुल गोयल के नाम रहेंगी. सोशल कॉन्क्लेव में द बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के निर्देशक एम हरी मैनन समेत अन्य लोग शामिल होंगे. वहीं पॉलिसी कॉन्क्लेव में शामिल होने वालों में आईपीएस अमिताभ ठाकुर, आईएएस आर्मस्ट्रांग पामे समेत कई नाम शामिल हैं.