उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IIM Lucknow : समस्या का समाधान खोजने वालों का समाज में विशेष महत्व, चुनौतियों से ही मिलेगा जीवन का लक्ष्य - IIM Lucknow

भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM Lucknow) में आयोजित मैनफेस्ट वर्चस्व में कई जानी मानी हस्तियां जुटीं. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को जीवन में लक्ष्य हासिल करने के मंत्र दिए.

म

By

Published : Feb 11, 2023, 5:03 PM IST

लखनऊ : भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) का सालाना आयोजन मैनफेस्ट ‘वर्चस्व’ शुक्रवार से शुरू हो गया. तीन दिन तक चलने वाले इस आयोजन में कई जानी मानी हस्तियां शामिल हो रही हैं. साथ ही नामी संस्थानों के छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतियोगिताओं के जरिये अपना-अपना वर्चस्व साबित करेंगे. पहले दिन शुक्रवार को इस उत्सव का उद्घाटन निदेशक प्रोफेसर अर्चना शुक्ला और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने किया. इस अवसर पर मौजूद आईआरएस अधिकारी, भारतीय कर नीति के विशेषज्ञ कमलेश वार्ष्णेय ने कहा कि हमेशा चुनौतियों के लिए तैयार रहना चाहिए. ऐसे लोगों का महत्व काफी होता है जो किसी भी समस्या का समाधान खोजने में सक्षम होते हैं. उन्होंने कहा कि पेशेवरों को लचीला होना चाहिए. परिवर्तन के साथ अनुकूलन के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि हमें समाज को कुछ वापस देने का लक्ष्य भी रखना चाहिए. राहुल शिंदे, सीईओ, देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड ने कहा कि उन्हें अपने पूरे कॅरिअर में थ्रिल काफी पसंद रहा.

भारतीय प्रबंध संस्थान में आयोजन

उत्सव में देश भर के कॉलेजों से 3 हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए हैं. छात्रों के साथ बातचीत करने वाले प्रमुख वक्ताओं में अभिलेखागार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक खेमका, देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड में यम ब्रांड के सीईओ राहुल शिंदे, आईआईएम के पूर्व प्रोफेसर टीवी राव और भारतीय कर नीति के विशेषज्ञ आईआरएस कमलेश वार्ष्णेय मौजूद रहे. छात्रों को उनके साथ बातचीत करना अच्छा लगा और उन्होंने जीवन के विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से अपनी बात रखीं और उनसे बहुमूल्य जानकारियां हासिल कीं. वाद-विवाद प्रतियोगिता जौस्ट में प्रतिभागियों ने जोश और उत्साह का प्रदर्शन किया. इसके अलावा उन्होंने मोनो-एक्ट प्रतियोगिता, हल्ला बोल में अपने नाटकीय कौशल का प्रदर्शन किया. इस इवेंट को बॉलीवुड के अभिनेता मोहम्मद सरवर मीर ने जज किया. प्रतिभागियों ने वाइब्स-फ्री स्टाइल सोलो डांस प्रतियोगिता और इंफर्नो-स्ट्रीट डांस चैलेंज में अपने शानदार मूव्स से सड़कों को रोशन किया. संगीत प्रेमी ने रॉक बैंड प्रतियोगिता स्टेयरवे टू हेल में कॉर्ड्स और जादुई सिम्फनी के अपने अनूठे संयोजन के साथ गर्मी को बढ़ा दिया.

भारतीय प्रबंध संस्थान में आयोजन

इस अवसर पर सीआईआई इंस्टीट्यूट ऑफ लॉजिस्टिक्स के सहयोग से मैनफेस्ट-वर्चस्व में आपूर्ति शृंखला पर कार्यशाला हुई. जिसके वक्ता आपूर्ति शृंखला परामर्श के प्रमुख वेंकटेश शेषाद्रि रहे. उन्होंने बताया कि यह एक व्यवसाय के विकास के लिए महत्वपूर्ण मूल्यवान कौशल और ज्ञान प्राप्त करने का एक उत्कृष्ट अवसर है. कार्यशाला ने प्रतिभागियों को उनकी आपूर्ति शृंखला प्रबंधन कौशल को अगले स्तर तक ले जाने की जानकारी दी. इस दिन तीन प्रबंधन मामले प्रतियोगिताओं के फाइनल में कोस्टा कॉफी द्वारा स्ट्रेटेजिका, यूनियन बैंक द्वारा विटेनियम और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड द्वारा मेस्ट्रो का आयोजन भी हुआ. जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

यह भी पढ़ें : Global Investors Summit 2023 : यूपी के 30 प्रमुख शहरों में होटल खोलेगा जापान का एचएमआई ग्रुप, 7200 करोड़ का एमओयू

ABOUT THE AUTHOR

...view details