लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पुलिस को बेहतर करने में आईआईएम इंदौर अब उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद करेगा. उत्तर प्रदेश पुलिस ने बेहतर पुलिसिंग की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए आईआईएम इंदौर के साथ एक एएमयू साइन किया है.
लखनऊ: वैज्ञानिक प्रबंधन से बेहतर होगी उत्तर प्रदेश की पुलिस, आईआईएम इंदौर करेगा मदद - iim indore
राजधानी लखनऊ में आईआईएम इंदौर अपनी रिसर्च से उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद करेगा. वहीं वैज्ञानिक प्रबंधन के माध्यम से उत्तर प्रदेश की पुलिस बेहतर करने का प्रयास करेगी.
'नेगोशिएशन इन लॉ एंड ऑर्डर सिचुएशन'
मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह और निदेशक आईआईएम इंदौर डॉक्टर हिमांशु राय के बीच एएमयू साइन किया गया है. इस मौके पर पुलिस मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग में कार्यशाला का आयोजन किया गया. 'नेगोशिएशन इन लॉ एंड ऑर्डर सिचुएशन' विषय पर आयोजित इस कार्यशाला में डॉ. हिमांशु राय ने महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की है.
कार्यशाला में डॉ. हिमांशु राय ने बताया कि आज के दौर में वैज्ञानिक प्रबंध पुलिस विभाग के लिए कितने आवश्यक है. इस दौरान पुलिस कर्मचारियों को आंदोलन विरोध प्रदर्शन जैसी स्थिति से निपटने हुए सख्त कदम उठाने से पहले बातचीत के माध्यम से मामले को सुलझाने के तरीकों के बारे में भी बताया.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: स्वास्थ्य मंत्री ने 'साथिया केंद्र' का किया शुभारंभ
वैज्ञानिक प्रबंध की मदद से बेहतर होगी उत्तर प्रदेश पुलिस
आईआईएम इंदौर के साथ हुए समझौते के बाद वैज्ञानिक प्रबंध की मदद से उत्तर प्रदेश पुलिस को बेहतर किया जाएगा. उत्तर प्रदेश पुलिस की बीट प्रणाली, यातायात पुलिस, पेट्रोलिंग को अधिक बेहतर बनाने हेतु आईआईएम सहित आईआईटी और दूसरे विश्वविद्यालय से तकनीकी मदद ली जाएगी. कुंभ मेला, आम चुनाव एवं अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर पुलिस को इन वैज्ञानिक प्रयोगों का लाभ प्राप्त होगा.