लखनऊ: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) की सत्रांत परीक्षाएं 8 फरवरी से शुरू होंगी. यह परीक्षाएं 8 फरवरी से 13 मार्च तक चलेंगी. यह परीक्षाएं दो पाली में कराई जाएंगी. प्रथम पाली प्रातः 10:00 बजे से 1:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 2:00 से 5:00 तक आयोजित की जाएगी. IGNOU ने कुल 837 परीक्षा केंद्र राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बनाए हैं. इनमें 104 केंद्र जेलों में बंदियों हेतु भी स्थापित किए गए हैं. हर परीक्षा केंद्र पर एक बार में सिर्फ 250 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे सकेंगे.
क्षेत्रीय निदेशक ने दी जानकारी
इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मनोरमा सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों को सत्रांत परीक्षा हेतु अपने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से आधे घंटे पूर्व पहुंचना होगा. क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि लखनऊ में IGNOU की परीक्षा के लिए 3 केंद्र बनाए गए हैं. इग्नू क्षेत्रीय केंद्र तेलीबाग, श्री जय नारायण डिग्री कॉलेज चारबाग और लखनऊ क्रिश्चियन डिग्री कॉलेज गोलागंज है. इसके अतिरिक्त इग्नू की परीक्षाएं बलरामपुर, झांसी, शाहजहांपुर, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, फतेहगढ़, गोरखनाथ, बरेली, पुखरायां ललितपुर, अयोध्या और रायबरेली में आयोजित की जाएंगी.