उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने अग्निवीरों के लिए तैयार किया विशेष स्नातक पाठ्यक्रम, ऐसे मिलेगा प्रवेश - IGNOU Special Graduate Course

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय प्रशासन ने सेना के साथ मिल कर अग्निवीरों के लिए विशेष स्नातक पाठ्यक्रम तैयार किया है. इन कोर्स के जरिए अग्निवीर चार साल की सैन्य सेवा में रहते हुए वांछित डिग्री हासिल कर सकेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 21, 2023, 8:55 PM IST

इग्नू ने तैयार किया अग्निवीरों के लिए तैयार किया विशेष स्नातक पाठ्यक्रम. देखें खबर

लखनऊ : देश की सेवा के लिए कम उम्र में ही भारतीय सेवा में भर्ती हो रहे अग्निवीरों को चार साल की नौकरी के बाद आगे के कॅरियर को किस ओर ले जाना है. इसको लेकर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की तरफ से नई पहल शुरू की गई. इग्नू सेना के तीनों अंगों थल सेना, वायु सेना व नौसेना में गए अग्निवीरों के लिए विशेष स्नातक पाठ्यक्रम तैयार किया है. नौकरी के दौरान अग्निवीर इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर अपने स्नातक की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं. जिससे उनकी चार साल की नौकरी पूरी होने के बाद वह किसी भी सेक्टर में नौकरी पाने के लिए जरूरी अर्हता को पूरा कर पाएंगे.

इग्नू में अग्निवीरों के लिए विशेष स्नातक कोर्स.

यह जानकारी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ की ओर से जारी की गई है. पीआईबी कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय संचालन ब्यूरो निदेशक मनोज कुमार वर्मा, पीआईबी उपनिदेशक एमएस यादव, इग्नू क्षेत्रीय केंद्र से वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मनोरमा सिंह व सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह विश्वविद्यालय की नई गतिविधियों की जानकारी साझा की.

इग्नू में अग्निवीरों के लिए विशेष स्नातक कोर्स.


सेना की मदद से तैयार किया गया स्नातक पाठ्यक्रम :इग्नू क्षेत्रीय केंद्र की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मनोरमा सिंह ने बताया कि इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से अग्निवीरों के लिए विशेष स्नातक कोर्स डिजाइन किया गया है. जल्द ही अग्निपथ योजना के लाभार्थियों के लिए अग्निवीर नामक एक विशेष कौशल-आधारित स्नातक कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. यह कार्यक्रम रक्षा बलों (सेना, नौसेना और वायु सेना) की सेवा के लिए कौशल और संबंधित ज्ञान को बढ़ाने के लिए स्नातक पाठ्यक्रम होंगे. इन स्नातक कोर्सों को बनाने के लिए विश्वविद्यालय ने भारतीय सेना के तीनों अंगों की मदद ली है. कोर्सों को डिजाइन करते हुए अग्निवीरों के चार साल की नौकरी के दौरान जो स्किल और एक्सपर्टीज हासिल की है. उसी को ध्यान में रखकर पाठ्यक्रम भी डिजाइन किए गए हैं. इससे नौकरी के साथ ही अग्निवीर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे और बैचलर डिग्री हासिल कर सकेंगे. जल्द ही इन सभी स्नातक विषयों को विशेष तौर पर अग्निवीरों के लिए लांच करने की तैयारी चल रही है.



डॉ. मनोरमा सिंह के अनुसार इग्नू विश्वविद्यालय का एक्सटेंशन सेंटर जन शिक्षण संस्थानों एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्रों में खोले गए हैं. साथ ही इग्नू ने भारतीय परंपरा और संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए ज्योतिष, लोकगीत और सांस्कृतिक अध्ययन, वैदिन अध्ययन, संस्कृत, हिन्दी और उर्दू के साथ चित्रकला और चित्रकारी में एमए सहित कई शैक्षणिक कार्यक्रम शुरू किए हैं. इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में नामांकन संबंधित जानकारी के आवेदक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर कर सकते हैं. विश्वविद्यालय के सभी पाठ्यक्रम यूजीसी से मान्यता प्राप्त है और एनईपी के अनुसार है.

यह भी पढ़ें : Admission in IGNOU: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई, लेकिन देना होगा विलंब शुल्क

सेवा में रहते हुए अग्निवीर कर सकेंगे ग्रेज्युएशन, IGNOU पांच पाठ्यक्रमों में देगा डिग्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details