लखनऊ: राजधानी में बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली है. हाल ही में डीजीपी द्वारा बुलाई गई बैठक के दौरान एसएसपी और पुलिस प्रशासन के सभी आला अधिकारियों को बुलाकर मीटिंग की गई थी. जहां निर्देश दिए गए थे कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए.
लखनऊ: IG, SSP ने पुलिस टीम के साथ की पैदल गश्त, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा - लखनऊ न्यूज
राजधानी लखनऊ में बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली है. आईजी और एसएसपी ने शाम 7:00 से 11:00 बजे तक पुलिस टीम के साथ पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
![लखनऊ: IG, SSP ने पुलिस टीम के साथ की पैदल गश्त, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4555301-979-4555301-1569453059583.jpg)
हर किसी की शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया जाए, इसको लेकर लखनऊ पुलिस पूरी तरह से एक्शन मूड में दिखी. आईजी और एसएसपी ने शाम 7:00 से 11:00 बजे तक पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: चित्रकार शिविर का हुआ आयोजन, देशभर से आए चित्रकारों ने लिया भाग
डीजीपी ओपी सिंह के निर्देशानुसार सभी तरह की आपराधिक घटनाओं पर पुलिस नजर बनाए हुए हैं. सभी ठेका देशी शराब, बड़े-बड़े मॉल, भीड़ वाले इलाकों पुलिस पैदल गश्त कर रही है. जिससे राजधानी लखनऊ की शांति व्यवस्था को और भी बेहतर बनाया जा सके.