लखनऊ:आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने मंगलवार को बीकेटी थाना पर बनाए गए कोविड-19 सेंटर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लंबी ड्यूटी के लिए पुलिस के जवानों का कोरोना के संक्रमण से बचाव जरूरी है. इसलिए प्रत्येक थाने, पुलिस लाइन और पुलिस ऑफिस में कोविड केयर हेल्प डेस्क यूपी पुलिस के नाम से बनाया जा रहा है.
लखनऊ: कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन, पुलिसकर्मियों की बढ़ेगी सुरक्षा - लखनऊ कोविड-19 हेल्पडेस्क
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को पुलिस कोविड-19 हेल्पडेस्क का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर आईजी रेंज ने कहा कि लंबी ड्यूटी के लिए कोरोना से अपने फोर्स का बचाव करना बहुत जरूरी है.
राजधानी लखनऊ के बीकेटी थाने पर पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रेंज लक्ष्मी सिंह ने कोविड सेंटर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लंबी ड्यूटी के लिए कोरोना से अपने फोर्स का बचाव करना बहुत जरूरी है. उनका स्वस्थ, चैतन्य रहना जरूरी है. कोरोना से रोकथाम के लिए क्या-क्या जरूरी है, वह उपकरण और सैनिटाइजर कोविड सेंटर पर उपलब्ध होगा.
पुलिसकर्मियों और थाने पर आने वाले लोगों की जांच की जायेगी. ये सुगमता से चल सके इसके लिये पुलिसकर्मियों को मेडिकल ट्रेनिंग दिलाई गई है. थाने पर आईजी के साथ प्रभारी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य लांग्हे, सीओ डॉ. कठेरिया, प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह मौजूद रहे.