उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रात में आईजी फोन कर लड़की को करते हैं परेशान, पिता ने सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार - पीएसी आईजी बीआर मीणा

उत्तर प्रदेश में खाकी के दामन पर फिर छींटे उछले हैं. पीएसी में तैनात एक आईजी पर युवती को देर रात फोन कर परेशान करने का आरोप लगा है. एक व्यक्ति ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि पीएसी में तैनात आईजी उनकी बेटी को देर रात फोन कर परेशान करता है. आईजी के चरित्र पर सवाल उठाते हुए पीड़ित ने आईजी को बर्खास्त करने की मांग की है.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.

By

Published : Jul 31, 2021, 2:26 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 2:49 PM IST

लखनऊ:यूपी में खाकी के दामन पर एक बार कीचड़ उछला है. पीएस में तैनात एक आईजी पर युवती को देर रात फोन कर परेशान करने का गंभीर आरोप लगाया है. ट्वीट करते हुए व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि आईजी देर रात उनकी बेटी को फोन करके परेशान करते हैं. पीड़ित के द्वारा आईजी बीआर मीणा के चरित्र पर भी सवाल उठाए गए हैं. पीड़ित ने आईजी को बर्खास्त किए जाने की अधिकारियों से मांग की है. पीड़ित ने ट्विटर हैंडल पर मुख्यमंत्री, डीजीपी, आईएएस एसोसिएशन व आईपीएस एसोसिएशन को भी टैग कर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं ट्वीट पर हो रहे कमेंट के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है.

मिली जानकारी के मुताबिक, टि्वटर हैंडल पर शिकायत करने वाला व्यक्ति गाजियाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है. उसका आरोप है कि पीएसी में 97 बैच के आईपीएस अधिकारी बीआर मीणा के द्वारा उनकी बेटी को देर रात फोन कर परेशान किया जा रहा है. जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार की, लेकिन आईपीएस अधिकारी उसके बावजूद भी नंबर बदल-बदल कर उनकी बेटी को परेशान कर रहा है. पीड़ित पिता ने ट्विटर पर लिखा कि जब मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया. पीड़ित ने ट्विटर अकाउंट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीजीपी मुकुल गोयल के साथ आईएएस और आईपीएस एसोसिएशन को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल इस मामले को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-संदिग्ध परिस्थितियों में दो बच्चों की मौत, पुलिस पर गंभीर आरोप

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ट्वीट के मामले पर डीजीपी मुकुल गोयल का कहना है कि ट्वीट को संज्ञान में लिया गया है. पुलिस इस ट्वीट करने वाले व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. जिससे कि पीड़ित से बात कर मामले की पूरी जानकारी मिल सके. उन्होंने कहा इसके बाद ट्वीट की प्रमाणिकता का भी पता लगाया जाएगा. डीजीपी का कहना है पूरे मामलों की तथ्य सामने आने के बाद उसके अनुरूप ही कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल अभी इस मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Jul 31, 2021, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details