उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लापरवाही पर आईजी नाराज, दारोगा निलंबित - निगोहा में समाधान दिवस

आईजी लक्ष्मी सिंह शनिवार को राजधानी के निगोहा थाने पहुंचीं. उन्होंने दिसंबर और जनवरी की आईं शिकायतों की समीक्षा की. इस दौरान त्रुटियां पाए जाने पर एसएचओ से लिखित स्पष्टीकरण मांगा, तो वहीं एक दारोगा को सस्पेंड भी किया.

दारोगा को किया सस्पेंड
दारोगा को किया सस्पेंड

By

Published : Feb 13, 2021, 5:36 PM IST

लखनऊ: आईजी लक्ष्मी सिंह शनिवार को समाधान दिवस पर निगोहा थाने पहुंचीं. यहां उन्होंने एक दारोगा को निलंबित कर दिया. दारोगा पर समय से शिकायत का निस्तारण न करने का आरोप है.

आईजी लक्ष्मी सिंह से बातचीत.

आईजी ने शिकायतों की समीक्षा की
आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि समाधान दिवस पर दिसंबर और जनवरी माह की आई शिकायतों की समीक्षा की गई. हल्का नंबर-4 के दारोगा अरविंद की लापरवाही सामने आई, जिसकी वजह से उन्हें सस्पेंड कर दिया गया. साथ ही उनसे लिखित स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.

आईजी लक्ष्मी सिंह ने कहा कि एसपी, सीओ और एसएचओ को निर्देशित किया गया है कि आने वाले समाधान दिवस में शिकायतों का फॉलोअप करें और जल्द से जल्द उनके निस्तारण भी करवाएं. किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ग्राम पंचायत के चुनाव पर आईजी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ग्राम पंचायत के चुनाव में प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भी लिस्ट बनाई जा रही है. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी अराजक तत्व चुनाव के माहौल को बिगाड़ न सके. यदि किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज है तो उस पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details