उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू, अलर्ट मोड पर रहेगी पुलिस

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने को लेकर पुलिस और प्रशासन दोनों अलर्ट पर हैं. आईजी लॉ एंड आर्डर विजय भूषण ने परीक्षा के दौरान की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा को देखते हुए पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है. इसको लेकर प्रदेश के सभी जिलों में निर्देश भी भेजा जा चुका है.

etv bharat
अलर्ट मोड पर रहेगी पुलिस

By

Published : Feb 18, 2020, 1:57 AM IST

Updated : Feb 18, 2020, 4:46 AM IST

लखनऊ:बोर्ड परीक्षाओं के दौरान जहां अभियान चलाकर ध्वनि प्रदूषण पर लगाम लगाई जाएगी, तो वहीं दूसरी ओर डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने निर्देशित किया है कि बोर्ड परीक्षाओं के दौरान पुलिस बल भी अलर्ट मोड पर रहेगा. आईजी लॉ एंड ऑर्डर विजय भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 फरवरी से आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के दौरान पुलिस बल को खास निर्देश दिए गए हैं. सभी जिलों के कप्तानों को निर्देशित किया गया है कि वह अपनी फोर्स को अलर्ट मोड पर रखें, जिससे बोर्ड परीक्षाओं के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न उत्पन्न होने पाए.

अलर्ट मोड पर रहेगी पुलिस.

जारी किए गए ये निर्देश
परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में फोर्स तैनात की जाए.
परीक्षा केंद्रों के आसपास के ध्वनि यंत्रों पर लगाम लगाई जाए.
परीक्षा समाप्ति से पहले छात्रों को परीक्षा केंद्रों से बाहर न निकलने दिया जाए.
प्रतिबंधित वस्तुएं लेकर छात्र परीक्षा केंद्र में प्रवेश न करें.
ट्रैफिक जाम की समस्या से छात्रों को बचाने के लिए उपयुक्त व्यवस्था की जाए.
परीक्षा केंद्रों के पास पार्किंग की व्यवस्था की जाए.
परीक्षा केंद्रों के बाहर अराजक तत्वों को एकत्रित न होने दिया जाए.
परीक्षा केंद्रों पर महिला पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए.
डायल 112 के वाहनों को परीक्षा केंद्रों के आसपास सक्रिय रखा जाए.

आईजी एलओ विजय भूषण ने बताया कि परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए नकल माफियाओं को चिन्हित कर लिया गया है. साथ ही बड़ी संख्या में संगठित तौर पर नकल कराने वालों की गिरफ्तारी की गई है. इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि परीक्षा को पूरी तरह से नकल विहीन संपन्न कराया जाए. वहीं जिन परीक्षा केंद्रों पर नकल माफियाओं का प्रभाव रहता था, उनमें बदलाव किया गया हैं.

Last Updated : Feb 18, 2020, 4:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details