लखनऊः शनिवार को सोशल मीडिया पर आईपीएस एसोसिएशन द्वारा शासन को पत्र लिखकर हाथरस के पूर्व एसपी आईपीएस अधिकारी विक्रांत वीर के निलंबन की कार्रवाई को लेकर विरोध दर्ज कराने की अफवाह फैली. सोशल मीडिया पर यह बताया गया कि आईपीएस एसोसिएशन की ओर से पत्र लिखकर डीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. हालांकि, जब आईपीएस एसोसिएशन के अधिकारियों से संदर्भ में बातचीत की गई तो उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही, इस खबर का खंडन करते हुए कहा कि एसोसिएशन की ओर से कोई पत्राचार शासन को नहीं किया गया है.
आईजी अमिताभ ठाकुर ने आईपीएस एसोसिएशन को लिखा पत्र
हाथरस मामले में योगी आदित्यनाथ की ओर से कार्रवाई करते हुए हाथरस के पूर्व कप्तान आईपीएस विक्रांत वीर सहित 5 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है. इसके बाद आईजी अमिताभ ठाकुर ने आईपीएस एसोसिएशन को पत्र लिखकर पुलिस अधिकारी पर की गई कार्रवाई का विरोध दर्ज कराने की बात कही है.