उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: आईजी ने बीकेटी थाने का किया निरीक्षण, सावधानी बरतने की दी हिदायत - बीकेटी थाने का निरीक्षण

लखनऊ जिले के ग्रामीण नोडल अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक पीएसी एके राय ने रविवार को जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बीकेटी थाने का निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.

etv bharat
आईजी का निरीक्षण

By

Published : Jul 19, 2020, 5:51 PM IST

लखनऊः नोडल अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक पीएसी एके राय ने रविवार को बीकेटी थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उप निरीक्षकों और आरक्षियों की समस्याओं को जानने के साथ ही लंबित विवेचनाओं समेत कई बिंदुओं पर समीक्षा की. उन्होंने समीक्षा के दौरान हिदायत देते हुए कहा कि दबिश के दौरान पूरी सावधानी बरती जाए, ताकि कानपुर जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके.

पुलिस महानिरीक्षक ने बीकेटी थाने पर पहुंचकर थाने के मुख्य आरक्षी मालखाना नरेंद्र सिंह से अपराधियों के यहां कुर्क किए गए सामान और उसके निस्तारण की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने अभिलेखों का रख-रखाव देखा जो दुरुस्त पाया गया. इसके बाद थाने के पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याएं पूछी.

निरीक्षण के दौरान प्रभारी एसपी ग्रामीण आदित्य लांग्हे और सीओ डॉ. ह्यदेश कठेरिया भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने अपराधियों पर कार्रवाई और लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने सीओ थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह को दबिश के दौरान पूरी तैयारी और सावधानी बरतने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि दबिश के दौरान कानपुर जैसी लापरवाही की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए.

नोडल अधिकारी ने थाना परिसर में निर्माणाधीन इमारतों का निरीक्षण किया. बैरक और मेस का भी निरीक्षण किया और मेस में बने भोजन की गुणवत्ता भी देखी. नोडल अधिकारी ने थाने के सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना महामारी से बचाव के और सुरक्षा के उपायों का पालन करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details