लखनऊः राजधानी में प्रेमी के शादी से इनकार करने पर प्रेमिका ने शारदा नहर में छलांग लगा दी. युवती को नहर में छलांग लगाते देखकर आसपास के लोग दौड़ पड़े. युवती को नहर से सकुशल निकाल गया. कृष्णा नगर पुलिस ने प्रेमी युगल का समझौता कराकर युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
प्रेमी ने शादी से किया इनकार तो प्रेमिका ने नहर में लगा दी छलांग...फिर हुआ ये - Lucknow Hindi news
लखनऊ में प्रेमी के शादी से इनकार करने पर प्रेमिका ने नहर में छलांग लगा दी.
लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में स्थित पकरी पुल से शारदा नहर में एक युवती ने छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया.स्थानीय लोगों की सूचना पर गोताखोरों ने युवती को सकुशल निकाला. परिजनों के मुताबिक युवती की रिश्तेदारी के एक युवक से शादी तय थी. युवक ने कुछ दिनों से युवती से बात करनी बंद कर दी और शादी से भी इनकार कर दिया. इससे परेशान होकर उसने नहर में छलांग लगा दी. कृष्णा कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि युवती को बचा लिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप