लखनऊ : जिले के निगोहां थाना क्षेत्र के हरवंशखेड़ा गांव के बाहर रेलवे ट्रैक पर सोमवार को अधेड़ का शव मिला था. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. शिनाख्त न होने की खबर समाचार पत्रों छपी तो अपने लापता पिता की तलाश कर रहा एक व्यक्ति पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गया. उसने शव की शिनाख्त अपने पिता के रूप में कर ली.
रेलवे ट्रैक पर मिले अधेड़ के शव की हुई शिनाख्त - अज्ञात शव की खबर पढ़कर बेटा पहुंचा पोस्टमार्टम हाउस
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक अधेड़ का शव रेलवे ट्रैक पर मिला था. सोमवार को शव मिलने की खबर पढ़कर मृतक का बेटा पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा. उसने शव की शिनाख्त अपने पिता के रूप में की.
मानसिक संतुलन नहीं था ठीक
उतरावां के बख्तखेड़ा गांव निवासी धर्मेंद्र ने बताया मंगलवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर मिले अधेड़ के शव की शिनाख्त ना होने की समाचार-पत्रों में छपी खबर देखने के बाद वो परिजनो संग निगोहां थाने पहुंचे. वहां से पुलिस ने उसे शव की शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेजा. मोर्चरी पहुंचकर वहां रखे शव की शिनाख्त अपने पिता मुन्ना (50) के रूप में की. धर्मेन्द्र ने बताया कि उनके पिता मुन्ना का काफी समय से मानसिक संतुलन ठीक नही था. जिसके चलते उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. वो अक्सर घर में बिना बताए कहीं न कहीं चले जाते थे. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच करने की बात कह रही है.