लखनऊ :केंद्र सरकार ने 2021-22 के बजट में क्रिटिकल केयर सेवाओं के विस्तार का एलान किया था. जिसके बाद से उत्तर प्रदेश में इसको लेकर पहल शुरू कर दी गई है. इसके तहत प्रदेश के हर मंडलीय अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट (आईसीयू) खुलेगा.
यूपी के हर मंडल अस्पताल में खुलेंगा ICU, शुरू हुई प्रक्रिया - lucknow news
उत्तर प्रदेश में 937 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. वहीं 3,691 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं. साथ ही 174 जिला अस्पताल व संयुक्त अस्पतालों में मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वहीं जिला अस्पतालों में आईसीयू की सुविधा न होने पर गंभीर मरीजों को भटकना पड़ता है. कोरोना वायरस ने भी आईसीयू सर्विस की कमजोर व्यवस्था को उजागर किया. ऐसे में केंद्र सरकार ने बजट में देश में क्रिटिकल केयर ब्लॉक बढ़ाने का एलान किया.
राज्य में 937 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. वहीं 3,691 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं. साथ ही 174 जिला अस्पताल व संयुक्त अस्पतालों में मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वहीं जिला अस्पतालों में आईसीयू की सुविधा न होने पर गंभीर मरीजों को भटकना पड़ता है. कोरोना वायरस ने भी आईसीयू सर्विस की कमजोर व्यवस्था को उजागर किया. ऐसे में केंद्र सरकार ने बजट में देश में क्रिटिकल केयर ब्लॉक बढ़ाने का एलान किया. वहीं यूपी में योगी सरकार ने इस दिशा में पहल शुरू कर दी है. अब हर मंडलीय अस्पताल में एक इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) का गठन होगा.