लखनऊ: यूपी में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है. इसमें बच्चों के संक्रमण की चपेट में आने का खतरा ज्यादा है. ऐसे में बच्चों के इलाज के लिए आईसीयू बेड तैयार हो गए हैं. वहीं बुजुर्गों के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर को भी एम्बुलेंस सेवा जोड़ दिया जाएगा.
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक एक्सपर्ट कमेटी ने अगस्त से अक्टूबर तक तीसरी लहर की आशंका जताई है. ऐसे में इलाज की व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं. अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों में बच्चों के इलाज के लिए आईसोलेशन वार्ड तैयार हो रहे हैं. बच्चों के इलाज के लिए 6700 बेड पीडियाट्रिक आइसोलेशन वार्ड तैयार किए गए हैं, इसमें तीन हजार आईसीयू के ऑक्सीजन बेड हैं. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक बुजुर्गों के लिए हेल्पलाइन नं. 14567 को अपग्रेड किया जाएगा. इसमें इलाज की सेवा को भी जोड़ा जाएगा, जिसके वह कैंसर, डायलिसिस आदि भी करा सकेंगे.