लखनऊः प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर शासन चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करने में जुट गया है. ऐसे में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने 31 जनपदों के मेडिकल कॉलेजों में आईसीयू बेड बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
मेडिकल कॉलेजों और चिकित्सा संस्थानों में बढ़ेंगे ICU बेड - ICU beds in medical colleges
यूपी में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इसको देखते हुए प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने 31 जनपदों के मेडिकल कॉलेजों में आईसीयू बेड बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
वर्तमान में जहां आइसोलेशन बेड 12409 है. वहीं आईसीयू बेड 4333 हैं. ऐसे में अब आईसोलेशन बेड 11,811 होंगे. वहीं आईसीयू बेड बढ़कर 4,611 हो जाएंगे. यह लेवल- 2 और लेवल-3 के अस्पताल होंगे. वहीं लखनऊ में मरीजों की संख्या सर्वाधिक है. ऐसे में लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के कोविड-19 अस्पताल में 200 बेडटल, एसजीपीजीआई में 312 बेड, केजीएमयू में 450 बेड, एरा मेडिकल कॉलेज में 500 बेड, इंट्रीग्रल में 308, प्रसाद मेडिकल कॉलेज में 200 बेड, टीएसएम मेडिकल कॉलेज में 225 बेड होंगे. वहीं नए आदेश में विस्तार की डेट दिसंबर 2020 लिखी है. इसको लेकर भी तमाम चर्चाएं हो रहीं.